in

Credit Card Debt : कर्ज के जाल से ये 3 तरीके निकालेंगे आपको बाहर

Credit Card Debt : कर्ज के जाल से ये 3 तरीके निकालेंगे आपको बाहर

Credit Card Debt : कर्ज के जाल से ये 3 तरीके निकालेंगे आपको बाहर

जानें किस तरह करते हैं काम, ताकि न फंसे कर्ज के जाल में…

वर्तमान समय मे क्रेडिट कार्ड के कई सारे फायदे है, यदि आपके बैंक में बैलेंस न भी हो, तब भी आपके सभी काम आसानी से निपट जाता है, क्योंकि इससे शॉपिंग व जरूरी पेमेंट्स के काम पूरे हो जाता है, साथ ही इससे महंगे इंश्योरेंस का फायदा भी मिलता है, पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card Debt) का उपयोग सही तरीके से किया जाए, तभी वह सही में फायदेमंद साबित हो सकता है, यदि आपने इसे यूज करते समय सावधानी व समझदारी नहीं बरती है तब यह आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है, तब आइए जानते हैं कैसे पाएं उधारी से छुटकारा।

Bhushan Jewellers Dec 24

दरअसल अगर आपका क्रेडिट कार्ड के ड्यूज (Credit Card Dues) नहीं चुकाए है तब तकरीबन 40 परसेंट के हिसाब से सलाना फीस भरना पड़ता है, और यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक आप क्रेडिट कार्ड का पूरा हिसाब नहीं चुका देते है।

यही वजह है कि आपका क्रेडिट स्कोर (Cibil Score) भी खराब हो जाता है और क्रेडिट स्कोर खराब होने से अगली बार लोन लेने में दिक्कत आता है, क्योंकि आपका रिकॉर्ड खराब हो जाता है और आइए जानें है वो तीन तरीके, जिससे आपको लोन से छुटकारा मिलेगा।

Outstanding Balance को EMI में बदलें

Credit Card से शॉपिंग करते वाले यूजर्स अपने बिल को EMI में कनवर्ट कराते हैं, तब इससे हर यूजर्स को अपने खर्च की लिमिट पता होता है, जिससे खर्च का बोझ भी (Credit Card Debt) कुछ कम हो जाता है पर इसमें क्रेडिट कंपनी को दिया जाने वाला इंट्रस्ट भारी पड़ता है, पर इस तरह EMI से आप पेमेंट की क्षमता के अनुसार एक लंबे टाइम पीरियड में कुल अमाउंट को छोटी मात्रा में चुका सकते हैं।

इसके साथ ही यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि कई बैंक आपके ड्यूज को EMI में कनवर्ट करने के लिए Interest Rate वसूलता है, जो कि आपकी EMI का एक हिस्सा बन जाता है, और ब्याज दर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने ईएमआई के जरिये बिल का पूरा पैसा चुकाने के लिए कितने महीने का समय लिया है।

तब अपने ब्याज खर्च को कम करने के लिए हमेशा अपनी पेमेंट की क्षमता के अनुसार कम से कम समय लेने का प्रयास करें व चुनें, इससे आप ब्याज दर के चक्रव्यूह में फंसने से आसानी से बच जाते है।

दूसरे बैंक में ट्रांसफर करें अपना बैलेंस

दरअसल कई बार ऐसा होता है कि मौजूदा क्रेडिट कार्ड कंपनी आपके Bill या EMI पर इंट्रस्ट ज्यादा लगाना शुरू कर देता है, ऐसे में आपको इससे परेशानी हो सकता है।

इसका एक ही उपाय है कि आपको वह कंपनी छोड़ दूसरी पकड़ लेना होगा, आप उस बैंक या क्रेडिट कंपनी में क्रेडिट कार्ड ड्यूज (Credit Card Debt) ट्रांसफर करा सकते हैं, जिसका इंट्रस्ट रेट कम होता है, उस बैंक या कंपनी में आउटस्टैंडिंग अमाउंट (Outstanding Balance) को ट्रांसफर करा सकते हैं जहां आपको ज्यादा फायदा मिल रहा हो, पर ध्यान रहें, बैलेंस ट्रांसफर से पहले उस नई कंपनी या बैंक का चार्ज, फीस आदि पता कर लें।

कम Interest Rates पर लें पर्सनल लोन

यदि आपको Credit Card का कर्ज काफी परेशान करने लगा है, तब आप Personal Loan लेकर उसे भर सकते हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड का इंट्रस्ट रेट पर्सनल लोन के इंट्रस्ट रेट से कम होता है, एवं उसी अमाउंट से आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card Debt) का बिल भर छुटकारा व फायदा पा सकते हैं।

लेकिन क्रेडिट कार्ड का बिल 40 परसेंट सालाना के हिसाब से इंट्रस्ट लेता है, जबकि Personal Loan आपको 11 परसेंट के रेट से मिल जाएगा, ऐसे में पर्सनल लोन से आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित नहीं होता है।

Written by newsghat

दो युवकों के हवाले से 25.22 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद

दो युवकों के हवाले से 25.22 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद

पांवटा साहिब के चिल्ड्रन पार्क का होगा जीर्णोद्धार : विवेक महाजन

पांवटा साहिब के चिल्ड्रन पार्क का होगा जीर्णोद्धार : विवेक महाजन