Credit Card UPI Payment 2022: अब बैंक नहीं वसूल पाएंगे क्रेडिट कार्ड पर चार्जेस, जान लें कैसे करना है वॉलेट में लिंक
आपको बता दे कि जब से भारत में यूपीआई (UPI Credit card) लॉन्च हुआ है तब से दिनोंदिन इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है और हाल यह है कि अब नेफ्ट, आरटीजीएस जैसे पेमेंट धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं, और यहां तक की डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड का उपयोग (Without Extra Charge Creidt card use) भी लोगों ने कम कर दिया है।
आपको भी शायद पता होगा कि लास्ट टाईम आपने डेबिट कार्ड से पेमेंट कब किया है और इसी वजह से मास्टर कार्ड तथा वीजा कार्ड जैसी बढ़ी-बढ़ी कंपनियां भी टेंशन में हैं क्योंकि उनके कार्ड से ट्रांजेक्शन कम हो रहे हैं और जिस वजह से उनकी आमदनी भी प्रभावित हुई है।
ऐसे में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के बाद हो सकता है कि लोग क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा दे, और आपको बता दे कि हालांकि इस पर चार्ज देना होगा। और इसे साथ ही एक खास नेटवर्क का कार्ड यदि आपके पास होगा तन आप 2 हजार रुपये तक के पेमेंट बिना चार्ज के कर सकेंगे, और अब हम बता रहे हैं कि आप कैसे अपने वॉलेट में क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड को लिंक कर सकते है।
जान लें कैसे होगा पेटीएम यूपीआई क्रेडिट कार्ड लिंकिंग
आपको पेटीएप ऐप पर जाकर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा, और इसके बाद पेमेंट सेटिंग्स में जाकर Saved Cards ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Add New Card पर टैप कर दे, फिर पेटीएम इसके लिए आपके कार्ड से 2 रुपये काटेगा, फिर अगले दो दिनों में इसे रिफंड कर देता है, और प्रोसीड करने पर आपसे कार्ड डिटेल मांगी जाएगी।
‘save card as per latest RBI guildelines’ को सेलक्ट करने के बाद 2 रुपये पे कर दे, और फिर ओटीपी डालकर प्रोसेस पूरा कर लें।
कैसे फोन पे पर लिंक होगा क्रेडिट कार्ड
सबसे पहले आपको फोन पे में जाकर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा, और वहां View All Payment Methods ऑप्शन पर जाना होगा, फिर Credit/Debit Cards के नीचे ADD CARD पर टैप करना होगा, और अपने कार्ड की डिटेल्स डालकर ऐड ऑप्शन पर टैप कर दे फिर अब आप ओटीपी डालकर सबमिट कर दें।
गूगल पे पर लिंक कैसे करें क्रेडिट कार्ड
सबसे पहले आपको गूगल पे खोलना होगा और अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा, और Pay Businesses या set up payment methods को टैप करके क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन को चुन ले, और प्रोसीड करने के बाद आपको अपना कार्ड स्कैन करना होगा।
इसके बाद आप मैनुअली भी अपनी डिटेल्स डाल सकते हैं, तथा एक्सपायरी डेट तथा CCV डालकर सेव कर दें, और अब टर्म्स पढ़ने के बाद More तथा फिर Accept & Continue पर क्लिक करना होगा, फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालने के बाद प्रोसेस पूरा हो जाता है।
UPI पर ऐसे यूज करें क्रेडिट कार्ड
फोन पे (PhonePe)
आपको सबसे पहले ऐप पर जाकर मर्चेंट का QR कोड स्कैन करना होगा, और अमाउंट डालें फिर अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करके CVV डाल दें, फिर आपको आगे का प्रोसेस ऑटोमेटिक हो जाता है, और यदि आप पेमेंट यहां रोकना चाहते हैं तब आपको ओटीपी जाने से रोकने के लिए टैप करके होल्ड करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
गूगल पे (Google Pay)
सबसे पहले आपको ऐप पर जाना होगा, और यहां अमाउंट डालें, तथकार्ड सेलेक्ट करें तथा पेमेंट कर दें, और इसके लिए आपके पास ओटीपी आएगी, उसे डालें फिर पेमेंट कन्फर्मेशन मिल जाता है।
पेटीएम (Paytm)
सबसे पहले आपको My Paytm में दिख रहे Paytm Wallet पर जाना होगा, फिर आपको अमाउंट डालना होगा, और इसे वॉलेट में ऐड कर दे। अब आपको क्रेडिट कार्ड और सीवीवी डिटेल डालकर पे कर देना होगा।
2 हजार तक नहीं लगेगा कोई चार्जेज
हाल ही में एनपीसीआई (NPCI) ने 2000 हजार रुपये तक के रुपे वाले क्रेडिट कार्ड पर मर्चेंट रियायती दर (MDR) लेने से मना कर दिया है यानी कि यदि आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड है तब आज के समय में आप 2 हजार रुपये तक का पेमेंट बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।