Credit Score सुधारना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, ये नही किया तो पछताना पड़ेगा
जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो उसमें क्रेडिट स्कोर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वैसे देखा जाए तो क्रेडिट स्कोर किसी व्यक्ति की साख मापने का एक पैमाना होता है। सामान्यतः 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा माना जाता है आपको क्रेडिट कार्ड और लोन मिलेगा या नहीं। इसका फैसला क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही किया जाता है।
ऐसी स्थिति में क्रेडिट स्कोर का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। यदि आपका भी क्रेडिट स्कोर कम है तो आइए जानते हैं ऐसे तरीके जिनसे क्रेडिट स्कोर को बढ़ाया जा सकता है।
1. भुगतान तिथि को याद रखना
जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं या कोई भी सामान लेते हैं तो उस बिल की भुगतान तिथि को याद रखें। क्योंकि इसमें देरी करने या लापरवाही बरतने से आप का क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
2. क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम रखने की कोशिश करे
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Credit Utilization Ratio – CUR) का प्रभाव क्रेडिट स्कोर पर बहुत अधिक पड़ता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड को कितना इस्तेमाल करते हैं इसका सीधा प्रभाव आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर पड़ता है। अक्सर क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो अधिक होने पर लोन का संकेत मानते हैं।
जैसे यदि आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹100000 है और आप महीने में ₹30000 खर्च कर देते हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन अनुपात 30% होगा।
3. बार-बार क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से बचें।
कई कंपनियां आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर को देखकर बार-बार आपको कॉल करके आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देती है। या फिर कई क्रेडिट कार्ड धारक अपने ज्यादा खर्चे के कारण अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वा लेते हैं। कार्ड लिमिट बढ़ने से आपके ऊपर अधिक कर्ज बढ़ जाएगा जिसका भुगतान न करने पर आप काफी परेशानी में पड़ सकते हैं।
4. सेटलमेंट नहीं लोन को समाप्त करें
लगभग सभी फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट आपके क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हैं कि आपने पुराने लोन चुकाए हैं या उनका सेटलमेंट किया है। सेटलमेंट करने पर आपका जोखिम बढ़ता है साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर को भी खराब करता है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।