Crypto Currency News In Hindi: बैंकिंग संकट के बीच इस क्रिप्टो करेंसी ने चमकाई निवेशकों की किस्मत, कीमतों में तेजी
Crypto Currency News In Hindi: दुनिया भर में छाए बैंकिंग संकट के कारण कई सेक्टर्स की कंपनियां अपने बुरे दौर में पहुंच गई हैं। जिसके परिणाम स्वरूप लाखों लोगों के खून पसीने की कमाई डूब गई।
लेकिन इस सब के बीच उन लोगों की खूब चांदी रही जिन्होंने इस खास क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था। आज हम इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे, क्या रही स्थिति और क्या हैं कारण ?
Crypto Currency News In Hindi: बैंकिंग संकट के बीच इस क्रिप्टो करेंसी ने चमकाई निवेशकों की किस्मत, कीमतों में तेजी
Crypto Currency News In Hindi: एबीपी लाइव डॉट कॉम पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिकव वर्तमान बैंकिंग संकट के कारण बेशक कई सेक्टर्स की कंपनियों का हाल खराब हो गया और लाखों लोगों के पैसे डूब गए हों, लेकिन ऐसे निवेशक भी हैं, जिन्होंने इस संकट के बीच खूब मुनाफा कमाया।
यहां हम बात कर रहे हैं उन लोगों की, जिन्हें एक खास क्रिप्टो करेंसी अथवा बिटकॉइन पसंद है। बैंक संकट शुरू होने के बाद कुछ समय बाद ही बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी से इज़ाफा हुआ हैं।
Crypto Currency News In Hindi: कितनी तेजी आई बिटकॉइन के भाव में ..?
रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉइनडेस्क पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 10 मार्च को Bitcoin की कीमत करीब $19,600 प्रति यूनिट थी। अमेरिकी प्राधिकरणों ने 10 मार्च को ही सिलिकॉन वैली बैंक को बंद किया था।
अभी Bitcoin की कीमत 27,110 डॉलर प्रति यूनिट से ज्यादा है। इसका मतलब हुआ कि बैंक संकट के 9 दिनों में बिटकॉइन के भाव में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है।
Crypto Currency News In Hindi: क्या है बैंक संकट और Bitcoin का पुराना इतिहास
क्रिप्टो करेंसी निवेशकों को ये जान लेना चाहिए कि इन्हें प्रचलित मनी मार्केट के विकल्प के तौर पर पेश किया जाता रहा है। बिटकॉइन का तो जन्म ही बैंक संकट से जुड़ा हुआ है।
जब इससे पहले साल 2009 के दौरान बैंक संकट आया था, तब उसके रिस्पॉन्स में ही Bitcoin को डेवलप किया गया था। Bitcoin की सफलता ने कई अन्य क्रिप्टो करेंसी को उभार दिया। अब जब फिर से बैंक संकट सामने आया है तो बिटकॉइन को स्वतः ही मदद मिल रही है।
Crypto Currency News In Hindi: अब तक इन बैंकों पर भी आ चुका है गहरा संकट
वर्तमान बैंक संकट की बात करें तो इसकी शुरुआत सिलिकॉन वैली बैंक के साथ 10 मार्च को हुई। उसके बाद सिग्नेचर बैंक डूबा। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक और वेस्टर्न पैसिफिक बैंक भी संकट की चपेट में हैं।
इन्हें बचाने के लिए खुद फेडरल रिजर्व अरबों डॉलर खर्च कर चुका है। वहीं दूसरी ओर यूरोप में क्रेडिट सुईस की हालत खराब है। इसे बचाने के लिए स्विस सेंट्रल बैंक ने 50 बिलियन स्विस फ्रैंक का आपातकालीन लोन दिया है।
Crypto Currency News In Hindi: क्यों मुखर हुए क्रिप्टो करेंसी समर्थक
आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी के समर्थक पहले ही प्रचलित बैंकिंग सिस्टम के कड़े आलोचक रहे हैं। वे क्रिप्टो करेंसी को वैकल्पिक बैंकिंग सिस्टम मानते हैं, जो किसी सरकार या सरकारी एजेंसी के दखल से स्वतंत्र होता है।
एक के बाद एक कई बैंकों के डूब जाने के बाद से क्रिप्टो करेंसी के समर्थक पुन: मुखर हो रहे हैं। वहीं इन्वेस्टर्स के एक बड़े धड़े को भी क्रिप्टो करेंसी से उम्मीदें दिखाई दे रही हैं। कम से कम पिछले चंद दिनों के भीतर बिटकॉइन की कीमत में आई जबरदस्त तेजी से तो ऐसा ही लगता है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी मीडिया में उपलब्ध सूचना पर आधारित है। यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Newsghat.in की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।