in

Crypto Currency News In Hindi: Elon Musk ने यूं चुटकी बजा कर बदल दी करोड़ों निवेशकों की किस्मत, Doge Crypto में आया बड़ा उछाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Crypto Currency News In Hindi: Elon Musk ने यूं चुटकी बजा कर बदल दी करोड़ों निवेशकों की किस्मत Doge Crypto में आया बड़ा उछाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Crypto Currency News In Hindi: Elon Musk ने यूं चुटकी बजा कर बदल दी करोड़ों निवेशकों की किस्मत, Doge Crypto में आया बड़ा उछाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Crypto Currency News In Hindi: Elon Musk ने यूं चुटकी बजा कर बदल दी करोड़ों निवेशकों की किस्मत, Doge Crypto में आया बड़ा उछाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Crypto Currency News In Hindi: Elon Musk ने यूं चुटकी बजा कर बदल दी करोड़ों निवेशकों की किस्मत Doge Crypto में आया बड़ा उछाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Crypto Currency News In Hindi: दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के ऑनर एलन मस्क (Elon Musk) ने बीते सोमवार को ट्विटर का लोगो को क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (DOGE) में बदल दिया है।

इसके बाद देखते ही देखते करीब एक घंटे में डॉगकॉइन में करीब 30 प्रतिशत का उछाल आ गया है, और अब डॉगकॉइन की कीमत बढ़कर 0.1028 यूएस डॉलर हो गया है।

30% का उछाल क्रिप्टो करेंसी के लिए बेहतर साबित होने वाला है। एलन मस्क के इस कदम से क्रिप्टो करेंसी doge के निवेशकों के करोड़ों के वारे न्यारे हो गए हैं।

Crypto Currency News In Hindi: Elon Musk ने यूं चुटकी बजा कर बदल दी करोड़ों निवेशकों की किस्मत doge crypto में आया बड़ा उछाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Bhushan Jewellers Dec 24

Crypto Currency News In Hindi: आपको बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाने के बाद ट्विटर यूजर्स को ट्विटर के बर्ड का लोगो के बजाय डॉगकॉइन का लोगो दिखाई दे रहा है।

ये भी जान लें कि एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी ने अपने पहले किसी रूप में इसके बारे में कोई पूर्व सूचना नही दिया है, और वहीं कंपनी का इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान अबतक सामने नहीं आया है।

आपके जानकारी के लिए बता दे कि एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से हाल ही में एक मीम शेयर किया है, उसमें वह बताने की कोशिश कर रहे है कि ट्विटर का बर्ड लोगो पुराना है तथा डॉगकॉइन का लोगो नया है, ऐसे में अब एक तरह से साफ जाहिर हो रहा है कि लोगो बदल दिया गया है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोग इस घटना को अप्रैल फूल की शरारत के रूप में देख रहे है, और इसे अप्रैल फूल कह रहे हैं।

नए ट्विटर लोगो के अस्थायी होने की उम्मीद है तथा यह संभव है कि ट्विटर बाद में मूल लोगो को फिर से बहाल कर सकता है, और पुन: अपने वास्तविक रूप में दिखाई दे सकता है।

Crypto Currency News In Hindi: यह बता दे कि एलन मस्क लंबे समय से डॉग कॉइन के समर्थक रहे हैं तथा एलान मास्क प्रत्यक्ष तथाअप्रत्यक्ष रूप से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने का काम हमेशा से कर रहे है।

यह पहली बार नहीं है जब मस्क के एक्शन से क्रिप्टो मार्केट की धारणा में एक बदलाव हुआ हो, मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी की भूमिका के बारे में अटकलें अब तेजी से बढ़ रही हैं। आगे क्रिप्टो की अवधारणा में बदलाव आने की संभावना है।

Crypto Currency News In Hindi: आपको बता दे कि जून 2022 में, मस्क के खिलाफ दोजकॉइन को प्रमोट करने के आरोप में यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फॉर द सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क में racketeering की शिकायत दर्ज किया गया था।

मस्क की कानूनी टीम ने शुक्रवार, 31 मार्च को एक मोशन फ़ाइल किया है, जिसमें शिकायत को खारिज करने की मांग की गई थी।

इसके साथ ही Reuters की रिपोर्ट के अनुसार शिकायत करने वाले plaintiffs, जो $258 अरब की मुआवज़ा की मांग कर रहे है।

मस्क के “SNL” शो पर होस्टिंग की ज़िम्मेदारी भी लिया गया है, जहां उन्होंने Weekend Update में फेक फाइनेंशियल एक्सपर्ट के रूप में आकर Dogecoin को hustle का नाम दिया गया है।

Crypto Currency News In Hindi: इसके साथ ही मस्क के वकीलों के मुताबिक, मामले के plaintiffs ने यह नहीं बताया है कि मस्क के दोजकॉइन के फेवर में स्टेटमेंट्स ने किसी को धोखा दिया है या फिर इसके साथ यह भी नहीं बताया है कि मस्क ने इंवेस्टर्स से कौन से रिस्क छुपाए हैं।

नियमित crypto currency जिसकी market cap करीब $10 बिलियन है, के फेवर में समर्थन शब्द या मज़ेदार तस्वीरें ट्वीट करना कोई अवैध काम नहीं किया गया है।

यह न्यायालय प्लेंटिफ्स की कल्पना को रोक कर शिकायत को खारिज करना चाहिए, यह सब फाइलिंग में लिखा गया था।

 

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

CryptoCurrency News In Hindi: क्रिप्टो करेंसी में निवेश किए थे एक लाख और बन गया कंपनी का मैनेजर, फिर हुआ ऐसा

CryptoCurrency News In Hindi: क्रिप्टो करेंसी में निवेश किए थे एक लाख और बन गया कंपनी का मैनेजर, फिर हुआ ऐसा

Himachal News: रात को घर से बाहर कूड़ा फेंकने गई नाबालिग रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, अब तलाश में जुटी पुलिस

Himachal News: रात को घर से बाहर कूड़ा फेंकने गई नाबालिग रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, अब तलाश में जुटी पुलिस