Fair deal
in

Cryptocurrency से मोटी कमाई के लालच में निवेशक कैसे हो रहे फ्रॉड का शिकार ?

Cryptocurrency से मोटी कमाई के लालच में निवेशक कैसे हो रहे फ्रॉड का शिकार ?
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Cryptocurrency से मोटी कमाई के लालच में निवेशक कैसे हो रहे फ्रॉड का शिकार ?

फर्जी वेबसाइटों के जरिए भारतीय निवेशकों को बनाया जा रहा निशाना

बेशक भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी को लेकर अभी तक किसी निर्णय पर नही पहुंच पाई है। लेकिन इसके बावजूद निवेशकों में Crypto Currency के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक देश में 10 करोड़ से अधिक लोग क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Shri Ram

जाने माने संगठन Chainalysis की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिसर्च और जागरूकता की कमी के चलते कई क्रिप्टो-पसंद भारतीय निवेशक, स्कैम वेबसाइटों पर जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 2021 में फेक क्रिप्टो वेबसाइटों ने भारत से 96 लाख विजिट दर्ज की गई है।

क्रिप्टो बाजार में उछाल के साथ साइबर क्रिमि‍नल्‍स द्वारा नए निवेशकों को ठगने के मामले दुनिया भर में बढ़े हैं।

2021 में भारतीयों ने जिन टॉप पांच स्कैम क्रिप्टो वेबसाइटों की व‍िजिट की, उनमें Coinpayu.com, Adbtc.top, Hackertyper.net, Dualmine.com और Coingain.app शामिल हैं। Chainalysis के डेटा के हवाले से मिंट ने यह जानकारी अपनी एक रिपोर्ट में दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कई वेबसाइटें विजिटर्स को बताए बिना उनकी पर्सनल इन्‍फर्मेशन को इकट्ठा करने के लिए बनाई गई हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

लोगों की अहम डिटेल्‍स के साथ-साथ उनके नाम, ई-मेल और फोन नंबर भी ये वेबसाइटें जुटाती हैं। पर्सनल इन्‍फर्मेशन की मदद से क्रिप्‍टो निवेशकों के साथ घोटालों को अंजाम देने की कोशिश होती है। कुछ स्कैम वेबसाइटें तो क्रिप्टो निवेशकों को फेक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान्‍स भी बताती हैं।

Diwali 03
Diwali 03

हाल ही में सामने आए एक मामले में इस महीने की शुरुआत में केरल में एक क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का पता चला था। इसमें करीब 900 लोगों के साथ लगभग 1200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। कहा जाता है कि केरल के ही एक शख्‍स ने लोगों को ‘मॉरिस कॉइन’ नाम की क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश का लालच दिया। हकीकत में यह क्रिप्‍टोकरेंसी थी ही नहीं।

इसके साथ ही, लोगों से संपर्क करने के लिए स्‍कैमर्स वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे ऐप्‍स का इस्‍तेमाल भी करते हैं। पिछले साल नवंबर में Shiba Inu के ऑफ‍िशियल ट्विटर अकाउंट ने निवेशकों को टेलीग्राम प्‍लेटफॉर्म के जरिए की जा रही धोखाधड़ी के बारे में अलर्ट किया था।

हालांकि Chainalysis की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 के मुकाबले फेक क्रिप्टो वेबसाइटों पर जाने वाले भारतीयों की संख्या में काफी गिरावट आई है। दो साल पहले भारतीयों ने क्रिप्टो स्कैम वेबसाइटों को 1 करोड़ 78 लाख बार विजिट किया था।

Written by Newsghat Desk

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान ने निकाली वैकेन्सी जल्द करे आवेदन….

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान ने निकाली वैकेन्सी जल्द करे आवेदन….

Feng Shui : ये 9 टिप्स अपनाएंगे तो नही रहेगी प्यार और पैसे की कमी…

Feng Shui : ये 9 टिप्स अपनाएंगे तो नही रहेगी प्यार और पैसे की कमी…