Cryptocurrency news in hindi: 6 महीने में दस गुणा कमाने के चक्कर में गंवा दिए कई लाख, अब खटकाया पुलिस का दरवाजा
Cryptocurrency news in hindi: हरियाणा के शेखपुरा में एक शराब के व्यवसाई सतपाल से शातिरों ने 6 माह में राशि 10 गुना बढ़ाने का लालच देकाग क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 4.30 लाख रुपये ठगे लिए। पुलिस ने फिलहाल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में शराब व्यवसाई सतपाल ने बताया कि वह 12 दिसंबर को आबकारी विभाग गया था। वहां एक दोस्त ने मुझे एक कंपनी के बारे में बताया और कहा कि क्रिप्टो करेंसी आ गई है और 5-6 महीने में पैसा दोगुना कर देती है।
Cryptocurrency news in hindi: उसके बाद सतपाल एक सेमिनार में गया। जहां उसकी मुलाकात मुकेश कुमार से हुई। मुकेश ने मुझे बताया कि वह इस कंपनी में प्रमोटर है। इस कंपनी की क्रिप्टो करेंसी का एक टोकन एक डॉलर से शुरू हुआ और इसकी कीमत 10 डॉलर से ज्यादा हो गई है। आने वाले 5-6 महीनों में इसकी कीमत और बढ़ेगी।
मुकेश ने इस कंपनी में 5 हजार डॉलर निवेश करने की बात कही। 6 महीने के बाद आपको 10 गुना राशि मिलेगी। सतपाल के मुताबिक एक शख्स भरत लाल से मेरी बात कराई गई। इसके बाद मैंने दोस्तों से पैसे लिए और 4.30 लाख रुपये दिए।
Cryptocurrency news in hindi: 10 दिन बाद सतपाल ने भरत को फोन किया और पैसे निकालने की बात की तो उसने कहा कि कम से कम एक महीने बाद पैसे निकालो, अच्छा मुनाफा होगा।
इसके बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। मुझे पता चला कि यह एक फ्रॉड कंपनी है, जो क्रिप्टो करेंसी में पैसा लेने के नाम पर फ्रॉड करती है। पुलिस मामले में कारवाई में जुटी है।