CSK vs PBKS IPL 2025: Dream11 फैंटेसी टीम, पिच रिपोर्ट और टॉप खिलाड़ियों का विश्लेषण
आज आईपीएल में एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है। जी हाँ यह मुकाबला होने वाला है – चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच। आईपीएल का यह 22 वाँ मुकाबला मुल्लांपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस मैच में चेन्नई की साख दांव पर लगी हुई है मालूम हो चेन्नई पिछले चार में से तीन मैच हार चुकी है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर खड़ी हुई है और अब प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उसे किसी भी हाल में यह मैच जीतना ही होगा।
वही बात करें पंजाब किंग्स की तो उनका विजय रथ पिछले मैच में रुक गया था, जिस वजह से वह अपनी पिछली हार से उबरना चाहेंगे और चेन्नई पर एक धमाकेदार जीत दर्ज करना चाहेंगे।
अब जब मुकाबला इतना रोमांचक है तो dream11 फैंटेसी पर भी रोमांच की सीमाएं पार होने वाली हैं।फैंटसी टीम बनाने वाला हर खिलाड़ी यही चाहता है कि वह बेहतर से बेहतर टीम बनाएं। ऐसे में हम आपको 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे,जिनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इन्होंने पिछले मैचेस में फैंटेसी टीम में जगह बनाई है।
साथ ही हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो IPL टीम में बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं और जिनको अपनी फैंटेसी टीम में बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं हमारी DREAM 11 की फैंटेसी टीम के बारे में
1. श्रेयस अय्यर (PBKS) बल्लेबाज
2. रुतुराज गायकवाड़ (CSK) बल्लेबाज
3. नेहाल वढेरा (PBKS) बल्लेबाज
4. ग्लेन मैक्सवेल (PBKS) ऑलराउंडर
5.नूर अहमद (CSK) स्पिन गेंदबाज
6. अर्शदीप सिंह (PBKS) तेज गेंदबाज
7. खलील अहमद (CSK) तेज़ गेंदबाज
8. शशांक सिंह (PBKS) फिनिशर बल्लेबाज
9. मार्कस स्टोइनिस (PBKS) ऑलराउंडर
10. प्रभसिमरन सिंह (PBKS) बल्लेबाज
11. कॉनवे (CSK) बल्लेबाज
किसे चुने कप्तान और उप कप्तान और विकेटकीपर
विकेट कीपर के रूप में प्रभसिमरन सिंह को लेना बेहतर रहेगा। वहीं कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर सबसे बेहतर विकल्प रहेंगे और उप कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
इन 5 खिलाड़ियों को लेने से बचें
शिवम दुबे बल्लेबाज
प्रिंस आर्य बल्लेबाज
सूर्यांश ऑलराउंडर
कमलेश नागरकोटी गेंदबाज
मार्को जानसन तेज़ गेंदबाज
पिच का अनुमान एवं टिप्स
यह पिच पंजाब का होम ग्राउंड बन चुकी है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए पहले चैलेंज देती है लेकिन पर धीरे-धीरे स्पिनरों और गेंदबाजों को मदद करने लगती है। इस पिच पर एवरेज स्कोर 170 से 180 तक का रहता है।
टिप्स
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को वरीयता दें
और टीम में एक या दो स्पिनर जरूर रखें।
डिस्क्लेमर: हमारी टीम द्वारा तैयार की गई यह सूची केवल पाठकों की मदद के लिए तैयार की गई है जिसमें दिए गए सुझाव पूरी तरह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आंकलन के आधार पर तैयार किए गए हैं। इस सूची के द्वारा हम किसी भी प्रकार की हार जीत का दावा नहीं करते और पाठकों से निवेदन है कि वह इस खेल से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहें और केवल मनोरंजन के लिए ही इस खेल को खेलें