DA Hike News: कर्मचारियों और सेवानिवृत्ति पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी! होली से पहले बढ़ेगा इतना महंगाई भत्ता
DA Hike News: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और सेवानिवृत्ति पेंशन भोगियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
केंद्र सरकार जल्द ही 2025 की पहली छमाही के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लेने वाली है।
DA Hike News: कर्मचारियों और सेवानिवृत्ति पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी! होली से पहले बढ़ेगा इतना महंगाई भत्ता
जी हां, यह निर्णय 14 मार्च से पहले ले लिया जाएगा ताकि कर्मचारियों को होली से पहले महंगाई भत्ते में राहत उपलब्ध करवाई जा सके।
3% तक होंगी DA में बढ़ोतरी
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार वर्ष 2025 की पहली छमाही के महंगाई भत्ते में करीबन 3% की वृद्धि करने वाली है।
यदि इस 3% की वृद्धि का प्रस्ताव पारित हो जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से 56% पर पहुंच जाएगा और कर्मचारियों को 540 रुपए तक का अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।
महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से सेवानिवृत पेंशन भोगियों को भी महंगाई राहत में वृद्धि देखने के लिए मिलेगी जिसकी वजह से पेंशन भोगियों को भी अतिरिक्त पेंशन की प्राप्ति होगी।
AICPI दे रहे हैं इतनी वृद्धि का संकेत
जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का निर्णय ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स AICPI के आंकड़ों को देखकर लिया जाता है।
वर्ष 2025 के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का आंकलन दिसंबर 2024 के AICPI के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा जिसकी बढ़ोतरी 143.7 पर रुक गई है।
इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के DA में करीबन 3% की वृद्धि करेगी। हालांकि इस वृद्धि का निर्णय मार्च में लिया जाएगा परंतु इसे जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा जिसके चलते कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी के माह का DA एरियर का भुगतान भी किया जाएगा।
क्या 53% से 56% पर पहूँच जाएगा DA ?
7 वें वेतन आयोग के अंतर्गत फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 53% तक महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। हालांकि मुद्रास्फीति की दर के आधार पर इस महंगाई भत्ते का 55.98% होना जरूरी है जिसके चलते जल्द ही केंद्र सरकार 3% की बढ़ोतरी पर निर्णय पारित कर सकती है।
हालांकि 3% के आंकड़े को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है जिसके चलते कुछ जानकारों का कहना है कि हो सकता है केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी करें।
वही कुछ जानकारों का मानना है कि 8 वें वेतन आयोग के चलते फिलहाल केंद्र सरकार केवल 3% की बढ़ोतरी ही करेगी।
किस प्रकार होगा वेतन में इज़ाफ़ा?
बता दें, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यदि 3% की बढ़ोतरी हो जाती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56% पर पहुंच जाएगा। महंगाई भत्ते के 56% पर पहुंचते ही वे सभी कर्मचारी जिन्हें 18000 रुपए तक का मूल वेतन दिया जा रहा है उन सभी का महंगाई भत्ता 10,080 रुपए पर पहुंच जाएगा।
वहीं वे कर्मचारी जिनका मूल वेतन 53,100 के आसपास है उन्हें ₹30,000 तक का महंगाई भत्ता उपलब्ध करवाया जाएगा।
वहीं ₹30000 तक की पेंशन प्राप्त करने वाली कर्मचारियों को भी प्रत्येक माह ₹900 की अतिरिक्त पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
कुल मिलाकर 12 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग के अंतर्गत केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के इस महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के निर्णय पर अंतिम निर्णय पारित करने वाली है।
इसके पश्चात कर्मचारियों को 14 मार्च 2025 से नई संशोधन दर के अंतर्गत महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा साथ ही जनवरी-फरवरी के एरियर का भुगतान भी कर दिया जाएगा।