in

DEMAT ACCOUNT : स्टॉक मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं तो जानिए क्या है डीमैट अकाउंट

DEMAT ACCOUNT : स्टॉक मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं तो जानिए क्या है डीमैट अकाउंट

DEMAT ACCOUNT : स्टॉक मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं तो जानिए क्या है डीमैट अकाउंट

 

आज के समय मे डीमैट खातों को ब्रोकिंग फर्म मैनेज करते हैं, तथा इन खातों को इन्वेस्टर्स की प्रोफाइल के हिसाब से ही तय किया जाता है, यह एक डिपॉजिटरी प्रतिभागी के द्वारा डीमैट अकाउंट खोला जा सकता है, तथा डीमैट खाते में आपके शेयर को इलेक्ट्रॉनिक रूप में सेव किया जाता है तथा यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे की बैंक के सेविंग अकाउंट करता है।

यहां किसी व्यक्ति के हस्तक्षेप के बिना शेयर का ट्रांसफर ऑटोमैटिक तरह से आसानी से हो जाता है, तथा इसका एक फायदा यह भी है कि शेयर की चोरी या कोई नुकसान होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है, तथा डीमैट खाते तीन तरह के होते हैं-

Bhushan Jewellers Nov

1. रेगुलर डीमैट खाता, Regular demat account

आज के दौर में यह सबसे अधिक चलने वाला है, स्टॉक मार्केट में हाल ही में शुरुआत किए जाने वाले लोगों के लिए ये खाता खुलवाया जाता है पर इसमें निवेशक देश में ही रह कर यहीं के शेयर में निवेश करते हैं, एवं आप यह खाता किसी भी डिपॉजिट्री यानि की CDSL या फिर NSDL पर रजिस्टर्ड ब्रोकर से आसानी से खुलवा सकते है।

2. रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट, Repatriable Demat account

वर्तमान समय मे देश से बाहर बहुत लोग रहते है, ऐसे में आज के दौर में वह भी इन्वेस्ट करना चाहते है, तब मूलतः यह खाता NRI यानि की नॉन-रेजिडेंट इंडियन्स के लिए होता है, इस खाते के जरिए NRI लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने का मौका मिलता है, तथा इस खाते के जरिए विदेशों में भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है व इसके लिए आपके पास NRE बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

रिपाट्राइबल डीमैट खाता (Repatriable Demat Account) खुलवाने के लिए NRIs को पासपोर्ट की एक कॉपी, PAN कार्ड, वीजा, विदेश में अपना पता, पासपोर्ट साइज फोटो व साथ ही में FEMA डिक्लेरशन व NRE या NRO खाते का कैंसल्ड चेक भी देना पड़ता है, इस तरह से NRI अपना डिमैट एकाउंट ओपन करा सकता है।

3. नॉन-रिपाट्राइबल डीमैट अकाउंट, Non-Repatriable Demat account

यह अकाउंट भी नॉन-रेजिडेंट इंडियन्स(NRI) के लिए होता है, तथा लेकिन इसके जरिए विदेशों में पैसा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है, व यह खाता खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनकी देश के अन्दर और बहार दोनों जगह कमाई होता है, व इसके लिए आपके पास NRO खाते का होना जरूरी है, व इस खाते का उपयोग देश व विदेश की कमाई को एक साथ मैनेज करने के लिए किया जाता है।

Written by Newsghat Desk

सावधान : अगर आप रूम हीटर इस्तेमाल करें हैं तो….

सावधान : अगर आप रूम हीटर इस्तेमाल करें हैं तो….

समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले कारोबारी के घर पर छापा….

समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले कारोबारी के घर पर छापा….