

Paonta Sahib: सिरमौर का चमका सितारा! धारटीधार के हार्दिक शर्मा का Vijay Merchant Trophy के लिए चयन
Paonta Sahib: सिरमौर जिला एक बार फिर खेल जगत में अपनी चमक बिखेर रहा है। जिला के उभरते क्रिकेटर हार्दिक शर्मा का चयन HPCA Men U-16 टीम में हुआ है। यह जिले के लिए गर्व का बड़ा क्षण है, क्योंकि घोषित सूची में हार्दिक सिरमौर से एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Paonta Sahib: सिरमौर का चमका सितारा! धारटीधार के हार्दिक शर्मा का Vijay Merchant Trophy के लिए चयन
हार्दिक शर्मा धारटीधार क्षेत्र के तीरमली मंधारा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता अशोक कुमार कोर्ट में कार्यरत हैं। परिवार और क्षेत्र में इस उपलब्धि से खुशी की लहर दौड़ गई है।
हार्दिक के चयन पर उनके पिता ने कोच अश्वनी राय और के.के. शर्मा का विशेष आभार जताया। साथ ही सिरमौर जिला क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी और सेक्रेटरी बब्बी के मार्गदर्शन को भी महत्वपूर्ण बताया। परिवार का कहना है कि कोचों की मेहनत और समर्थन ने हार्दिक को यह मुकाम दिलाया है।

HPCA की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक टीम BCCI Vijay Merchant Trophy 2025 में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके अलावा खिलाड़ी हैदराबाद और विजयवाड़ा में होने वाले प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे।
टीम के सभी खिलाड़ी 28 नवंबर 2025 की शाम तक अमृतसर स्थित Park Inn by Radisson होटल में रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद टीम 29 नवंबर को हैदराबाद के लिए रवाना होगी।


हार्दिक के चयन पर स्थानीय खेल प्रेमियों और कोचों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी है। क्षेत्र में इसे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा माना जा रहा है। सभी को उम्मीद है कि हार्दिक आने वाले मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। HPCA अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।


Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


