Dream 11: रातों-रात करोड़पति बनने के चक्कर में कंगाल हो रहे युवा! बढ़ रहा मानसिक तनाव
Dream 11 एक ऐसा खेल है जो 59 रुपए में युवाओं को रातों-रात करोड़पति बनने का सपना दिखा रहा है। इस चक्कर में लाखों युवाओं को इस खेल की लत लगी हुई है और अपनी वर्षो की मेहनत की कमाई को यूं ही बर्बाद करने में लगे हुए हैं।
Dream 11: रातों-रात करोड़पति बनने के चक्कर में कंगाल हो रहे युवा! बढ़ रहा मानसिक तनाव
हालांकि हिमाचल प्रदेश के कई युवा अब तक Dream 11 से लखपति और करोड़पति बन चुके हैं। लेकिन प्रदेश के 99% युवा ऐसे भी है जिनके अब तक हजारों रुपए इस खेल में डूब चुके हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि Dream 11 पर रोजाना पैसे गवाने के बाद युवा इसे खेलना नहीं छोड़ रहे हैं। साफ तौर पर कहा जाए तो Dream 11 पर कुछ चुनिंदा ही लखपति और करोड़पति बन रहे हैं।
जबकि अन्य को अपनी मेहनत की कमाई गवानी पड़ रही है। बताते चले कि इन दिनों आईपीएल सीजन चला हुआ है जिसके चलते हिमाचल के साथ-साथ देश भर के करोड़ों लोग Dream 11 पर टीम बनाकर खेल रहे हैं।
बढ़ रहा मानसिक तनाव
बता दें कि इस खेल में युवा पीढ़ी के साथ-साथ बुद्धिजीवी भी प्रतिदिन हजारों रुपए लगा रहे है। जिससे युवा प्रतिदिन पैसे की बर्बादी देख मानसिक तनाव से पीड़ित हो रहें है।
वहीं छोटी-छोटी बातों पर परिजनों से नोक-झोंक भी हो जाती। इसी कारण युवाओं में तनाव व चिड़चिड़ापन देखा जा रहा है, ये खेल नशे की भांति युवाओं के मानसिक संतुलन को खोखला करता जा रहा है।