Fair deal
Dr Naveen
in

Dream11 साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? नए खिलाड़ियों के लिए जरूरी सावधानियां

Dream11 साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? नए खिलाड़ियों के लिए जरूरी सावधानियां

Dream11 साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? नए खिलाड़ियों के लिए जरूरी सावधानियां
Shubham Electronics
Diwali 01

Dream11 साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? नए खिलाड़ियों के लिए जरूरी सावधानियां

Dream11 जैसे-जैसे लोकप्रिय होता जा रहा है वैसे-वैसे इस खेल में ठगी(dream 11 fraud) का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इसकी लोकप्रियता के साथ कई साइबर ठगों ने इसे अपना निशाना बना लिया है और अब कई लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं। आज के इस लेख में हम उन शुरुआती खिलाड़ियों को सतर्क करने के लिए कुछ विस्तृत विवरण उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें हम उन्हें बताएंगे कि किस प्रकार dream11 पर स्कैम (dream 11 scam)होता है और किस प्रकार नए खिलाड़ी इस स्कैम से बच सकते हैं।

Shri Ram

यदि आपने हाल ही में dream11 पर खेल खेलना शुरू किया है तो आपको ठगी के अलग-अलग प्रकार के बारे में पता होना जरूरी है। आज हम आपको इसी का संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराएंगे जहां हम ठगी का तरीका और उससे बचने का तरीका दोनों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

DREAM 11: ठगी और उससे बचने के तरीके

फर्जी कॉल और मैसेज: यदि आप को dream11 की तरफ से कोई कॉल या मैसेज आता है और वह अपने आप को dream11 का कर्मचारी बताते हुए आपको dream11 की विनिंग टीम बनाने का लालच देता है और आपसे पैसे की मांग करता है तो ऐसे में आपका सतर्क होना जरूरी है। क्योंकि dream11 का कोई भी अधिकारी फोन कॉल या मैसेज के जरिए यूजर से पैसे नहीं मांगता और इसमें गारंटीड जीत का वादा नहीं किया जा सकता।

फिशिंग स्कैम: dream11 पर आजकल फिशिंग स्कैम का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इस स्कैम के अंतर्गत आपको फर्जी वेबसाइट या लिंक भेजा जाता है जिस पर क्लिक करते ही आपसे ओटीपी मांगी जाती है। यदि आप गलती से भी इसमें लॉगिन डिटेल्स या ओटीपी भर देते हैं तो आपका पूरा डाटा और बैंक की जानकारी हैक हो जाती है और बैठे-बैठे ही बैंक का खाता खाली हो सकता है। इसीलिए dream11 के किसी भी फर्जी लिंक पर भरोसा ना करें केवल www.Dream11.com की इसका वैध लिंक है।

JPERC 2025
Diwali 02

अकॉउंट हैकिंग और सिम पोर्टिंग: dream11 में ठगी का एक और तरीका सामने आ रहा है जहां ठग यूजर्स के मोबाइल नंबर को पोर्ट करवा लेते हैं और dream11 आईडी और gmail को हैक कर लेते हैं। फिर वह dream11 वॉलेट में से जीते हुए पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि वह इस स्कैम की पहचान जल्द से जल्द करें जहां उन्हें ध्यान रखना होगा कि यदि वह अपनी dream11 आईडी पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो वह जल्द से जल्द कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें और हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्रिय रखें।

Diwali 03
Diwali 03

फर्जी रिफंड और मनी ट्रांसफर: यदि आप dream11 के नए खिलाड़ी है तो आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि dream11 कभी भी आपके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं करता। यह केवल आधिकारिक एप या वेबसाइट के ज़रिए ही होता है। ऐसे में यदि आपको कोई मैसेज या कॉल आए कि आपके खाते में dream11 की तरफ़ से गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं तो जान लीजिए यह पूरी तरह से स्कैम है और ऐसे व्यक्ति के साथ कभी भी अपनी ओटीपी या जरूरी जानकारी शेयर ना करें।

Dream11 के नए खिलाड़ियों को हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि वे कभी भी किसी से OTP, पासवर्ड ,dream11 लॉगिन आईडी जैसी जरूरी और गोपनीय जानकारी शेयर ना करें और ना ही गारंटीड जीत या बड़े इनाम जैसे वादों पर भरोसा करें।

डिस्क्लेमर: dream11 एक वैध और सुरक्षित फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है जो केवल स्किल और रणनीति के आधार पर ही यूजर को पैसे जीतने का मौका प्रदान करता है। यूजर्स से निवेदन है कि वह स्कैम से बचने के लिए अपनी जागरूकता और विवेक का इस्तेमाल करें और किसी भी व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें। यदि संदिग्ध गतिविधि महसूस हो रही है तो जल्द से जल्द शिकायत करें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब: बनौर गाँव में जे.सी जुनेजा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 293 मरीजों को मिला इलाज…..

पांवटा साहिब: बनौर गाँव में जे.सी जुनेजा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 293 मरीजों को मिला इलाज…..

Dream11 में कौन सी टीम कांबिनेशन होगी बेहतर? 3-4-3-1 या 5-3-3

Dream11 में कौन सी टीम कांबिनेशन होगी बेहतर? 3-4-3-1 या 5-3-3