Earn With Instagram : इंटाग्राम का ये फीचर दे रहा पैसा कमाने का मौका
जानिए इंस्टाग्राम का कौन सा है फीचर जो देगा पैसा कमाने का मौका…
Instagram का ये नया फीचर कंटेंट क्रिएटर को अपने फॉलोअर्स से एक्स्क्लुजिव कंटेंट के लिए पैसा कमाने का मौका देगा। जानें क्या है ये फीचर
Instagram एक नया इपीचर जोड़ने वाला है। ये नया फीचर कंटेंट क्रिएटर को अपने फॉलोअर्स से एक्स्क्लुजिव कंटेंट के लिए पैसा चार्ज करने की सुविधा देगा साथ ही ये फीचर फेसबुक और ट्विटर पर भी दिया जाएगा।
Earn money from Instagram
ब्लॉग के जरिए हुई घोषणा
जिसमें लिखा गया है कि ये फीचर अमेरिका के छोटे बेस से शुरू किया जा रहा है। इमसें 10 एथलीट, क्रिएटर्स, इन्फ्लुएनसर्स और सेलेब्रिटिज शामिल है। अगले कुछ महीनों में इस फीचर का विस्तार और अधिक क्रिएटर्स के लिए किया जाएगा।
सब्सक्राइबर लाइव्स, सब्सक्राइबर स्टोरीज और सब्सक्राइबर बैज जैसी विशेष कंटेंट तक पहुंचने के लिए फॉलोअर्स को मंथली चार्ज का पेमेंट करना होगा।
Instagram perent company meta
मेटा का कहना है कि इसका मकसद कंटेंट बनाने वालों को एक कमाई का जरिया देना है। वह इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म को इनकम का जरिया बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में कहा कि इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन के साथ क्रिएटर्स अपने सबसे अधिक जुड़े हुए फॉलोअर्स के साथ कनेक्शन को और बेहतर कर सकते हैं। अपने सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट और फायदों के जरिए रेगुलर पैसा कमा सकते हैं।
Instagram subscribtion
क्रिएटर्स को उनके सबसे अधिक जुड़े हुए फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव लाइव्स और स्टोरीज तक पहुंच देकर अधिक कमाई करने में मदद करेगा।
मेटा-मालिक और सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में जोड़ा कि ये फीचर इंस्टाग्राम सब्सिक्रिप्शन अपने सबसे ज्यादा जुड़े हुए फॉलोअर्स से पैसा कमाने का मौका देगा। ऐसे ही कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नये क्रिएटिव टूल्स बनाए जाएंगे।
मेटा ने यह भी स्पष्ट किया है कि कम से कम 2023 तक फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर सब्सिक्रिप्शन पर रेवेन्यू शेयर करने का कोई प्लान नहीं है।
Patreon और OnlyFans जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के साथ सोशल मीडिया दिग्गज कंटेंट क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका दे रहा है।
फेसबुक ने भी 2020 में अपना सब्सक्रिप्शन फीचर पेश किया था, जिसे फैन सब्सक्रिप्शन कहा जाता था।
वैसे ही ट्विटर ने पिछले साल मे सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की। और अब इंस्टाग्राम भी इसमें शामिल हो गया है।जो की यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।