in

Easy Personal Loan Tips 2023: अगर मूल राशि और ब्याज के साथ चुका सकते हैं ये चार्जेज तो तुरंत करें पर्सनल लोन अप्लाई

Easy Personal Loan Tips 2023: अगर मूल राशि और ब्याज के साथ चुका सकते हैं ये चार्जेज तो तुरंत करें पर्सनल लोन अप्लाई

Easy Personal Loan Tips 2023: अगर मूल राशि और ब्याज के साथ चुका सकते हैं ये चार्जेज तो तुरंत करें पर्सनल लोन अप्लाई
Easy Personal Loan Tips 2023: अगर मूल राशि और ब्याज के साथ चुका सकते हैं ये चार्जेज तो करें पर्सनल लोन अप्लाई

Easy Personal Loan Tips 2023: अगर मूल राशि और ब्याज के साथ चुका सकते हैं ये चार्जेज तो तुरंत करें पर्सनल लोन अप्लाई

Easy Personal Loan Tips 2023: आज के समय में सभी को एक टाइम में पैसे की जरूरत होती है, और जब भी हमें एकसाथ अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है तब हमारे दिमाग में सबसे पहले पर्सनल लोन (Personal Loan) का विकल्प नज़र आता है।

हालांकि कई बार आपको इसके लिए भी काफी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है, बैंक की ओर से पर्सनल लोन एक निश्चित ब्याज की दर पर उपलब्ध कराया जाता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

पर ब्याज दर के अलावा भी कई ऐसे चार्जेज होते हैं जो आपको पर्सनल लोन लेते समय बैंक या लोन देने करने वाले को अदा करने पड़ते है।

Easy Personal Loan Tips 2023: अगर मूल राशि और ब्याज के साथ चुका सकते हैं ये चार्जेज तो तुरंत करें पर्सनल लोन अप्लाई

आज के समय में अधिकतर बैंकों की पर्सनल लोन पर सालाना ब्याज दर 10.25 फीसदी से शुरू हो जाता है। आपको इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी आदि जैसे कई चार्जेज देने की आवश्यकता होती है।

यदि आप वर्तमान समय में पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तब आपको बताते की आपको आज के समय में वह कौनसे चार्जेज हैं जो आपको देने की आवश्यकता पड़ेगी।

Easy Personal Loan Tips 2023: लोन की प्रोसेसिंग फीस 

ज्यादातर बैंकों में पर्सनल लोन पर आपसे ब्याज दर के अलावा प्रोसेसिंग फीस तथा रिपेमेंट चार्ज भी आज के समय में लिया जाता है। प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल रहता है। यानी कि यदि आपका लोन किसी कारण कैंसिल हो जाता है तब आपको इसका रिफंड नहीं मिलने वाला है।

यह प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट तथा 18 फीसदी जीएसटी के साथ 0.5 से लेकर 3 फीसदी तक हो सकता है। वहीं आप लॉक इन पीरियड से पहले लोन अमाउंट रिपेमेंट करते हैं तब आपको आउटस्टैंडिंग बैलेंस के साथ 18 फीसदी जीएसटी का 5 फीसदी तक प्री-पेमेंट चार्ज भी ले लिया जाता है।

Easy Personal Loan Tips 2023: जीएसटी चार्जेज

वर्तमान समय मे पर्सनल लोन की सर्विसेज पर आपसे 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है, और आपको बता दें कि पर्सनल लोन की ब्याज पर आपको जीएसटी देने की आवश्यकता नही पड़ता है।

लेकिन यह जीएसटी आपको प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट तथा पार्ट-पेमेंट चार्जेज, रीपेमेंट मोड स्वैप चार्जेज, कैंसिलेशन चार्जेज, मिस्ड रिपेमेंट चार्जेज, डुप्लीकेट स्टेटमेंट इश्यू करने के लिए चार्जेज आदि जैसी सर्विस के लिए जीएसटी देने की आवश्यकता होती है।

Easy Personal Loan Tips 2023: लोन कैंसिलेशिन चार्ज

वर्तमान समय मे जब आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तथा वह अप्रूव हो जाता है या फिर डिस्बर्सल हो जाता है, पर आप उसे बाद में कैंसिल कर देते हैं तब इसके लिए भी आपसे चार्ज ले लिया जाता है, और इसके लिए कई बैंक 3 हजार रुपये के साथ 18 फीसदी जीएसटी का चार्ज कर लेता है।

आज के समय में वहीं कुछ बैंक कैंसिलेशन के दौरान लगे ब्याज को ही चार्ज करने का कार्य करता है, और इसके साथ ही, लोन के लिए आपकी ओर से दी गई प्रोसेसिंग फीस भी रिफंड नहीं किया जाता है।

Easy Personal Loan Tips 2023: रीपेमेंट मोड स्वैपिंग चार्ज

यदि पर्सनल लोन लेने के बाद आप उसकी री-पेमेंट को स्वैपिंग कराते हैं, तब ऐसे में बैंक इसके लिए आपसे चार्ज वसूल करता है, और आप जब भी लोन री-पेमेंट की स्वैपिंग कराते हैं तब, आपको हर बार आपसे 500 रुपये के साथ 18 फीसदी जीएसटी रीपेमेंट मोड स्वैपिंग चार्ज के तौर पर बैंक द्वारा आपसे लिया जाता है।

Easy Personal Loan Tips 2023: डुप्लीकेट डॉक्यूमेंटेशन चार्ज

आज के समय में कई बार आपको पर्सनल लोन से जुड़े डुप्लीकेट डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ जाती है, और बैंक से लिए गए लोन से जुड़े हुए डॉक्यूमेंट्स जैसे लोन के स्टेटमेंट्स, NOCs, क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों को रि-इश्यू करने आदि के लिए आपको 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के चार्जेज देने की आवश्यकता पड़ सकता है, और इसके साथ भी आपको 18% जीएसटी अलग से देने की जरूरत होगी।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Sirmour News: बीडीओ कार्यालय का जेई को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा, एस्टीमेट बनाने की एवज में रिश्वत की मांग

Sirmour News: बीडीओ कार्यालय का जेई को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा, एस्टीमेट बनाने की एवज में रिश्वत की मांग

Hanuman Chalisa: पांवटा साहिब में हनुमान जन्मोत्सव पर होगा हनुमान चालीसा का पाठ, ये कार्यक्रम भी होंगे आयोजित

Hanuman Chalisa: पांवटा साहिब में हनुमान जन्मोत्सव पर होगा हनुमान चालीसा का पाठ, ये कार्यक्रम भी होंगे आयोजित