Fair deal
Dr Naveen
in

Educational Loan: यह एजुकेशन लोन छात्राओं को दे रहा 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट! पढ़ाई के दौरान नो EMI

Educational Loan: यह एजुकेशन लोन छात्राओं को दे रहा 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट! पढ़ाई के दौरान नो EMI

Educational Loan: यह एजुकेशन लोन छात्राओं को दे रहा 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट! पढ़ाई के दौरान नो EMI
Shubham Electronics
Diwali 01

Educational Loan: यह एजुकेशन लोन छात्राओं को दे रहा 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट! पढ़ाई के दौरान नो EMI

Educational Loan: बात हो जब गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने की तो हर छात्र के लिए यह उपलब्धि आसान नहीं होती। विशेषकर ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आते हैं। आमतौर पर आज के दौर में पढ़ाई केवल ज्ञान प्राप्ति का साधन नहीं रह गई बल्कि करियर निर्माण, सामाजिक सम्मान और आत्मनिर्भरता की बुनियाद भी बन चुकी है।

Shri Ram

Educational Loan: यह एजुकेशन लोन छात्राओं को दे रहा 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट! पढ़ाई के दौरान नो EMI

ऐसे में छात्रों की जरूरत को समझते हुए ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की है सेंट विद्यार्थी एजुकेशन लोन योजना (Cent Vidyarthi Education Loan Scheme) यह एजुकेशन लोन योजना केंद्र सरकार समर्थित है।

इस योजना का संपूर्ण विवरण भी केंद्र सरकार की विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर उपलब्ध है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की Cent Vidyarthi Education Loan Scheme उन छात्रों के लिए संचालित की जा रही है जो भारत और विदेश में प्रोफेशनल, तकनीकी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं।

इस पूरी प्रक्रिया में छात्रों को सरकार और बैंक द्वारा मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम के माध्यम से जरूरतमंद छात्रों को ब्याज में सब्सिडी भी दी जा सके और वंचित वर्ग के छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य निर्माण कर सकें।

क्या है Cent Vidyarthi Education Loan Scheme के मुख्य लाभ

JPERC 2025
Diwali 02

● Cent Vidyarthi Education Loan Scheme के माध्यम से छात्र भारत और विदेश में पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं।
● इस योजना में भारत में पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रों को 10 लाख और विदेश की पढ़ाई के लिए 20 लाख का लोन दिया जाता है।
● इस लोन राशि का इस्तेमाल छात्र हॉस्टल, किताब, लैपटॉप, यात्रा आदि में कर सकते हैं।
● इस योजना के अंतर्गत बालिका छात्रों को ब्याज में छूट दी जाती है।
● योजना के माध्यम से सरकारी ब्याज सब्सिडी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।
● वही लोन का भुगतान छात्र कोर्स पूरा होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार कर सकता है।

Diwali 03
Diwali 03

Cent Vidyarthi Education Loan Scheme ब्याज दर

● सेंट विद्यार्थी एजुकेशन लोन योजना के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्याज दर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट पर आधारित होती है।
● यह दर समय-समय पर बदलती है, वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत अनुमानित ब्याज दर सामान्य छात्रों के लिए लगभग 9.25% से 10.50% है।
● वहीं बालिका छात्राओं को योजना पर 0.50% की छूट मिलती है।
● इसके अलावा समय पर लोन चुकाने पर सरकार अतिरिक्त छूट भी प्रदान करती है।

लोन चुकाने की अवधि

● इस योजना के अंतर्गत पढ़ाई खत्म होने के 1 साल बाद लोन चुकाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है।
● अथवा नौकरी लगने के 6 महीने बाद इस लोन को चुकाया जा सकता है।
● इस योजना की सबसे खास बात यह है की पढ़ाई के दौरान EMI का टेंशन नही होता।
● और जैसे ही छात्र की नौकरी लगती है वह मूलधन और ब्याज अपनी सुविधा अनुसार चुका सकता है।
● लोन चुकाने के लिए अधिकतम 15 साल का समय दिया जाता है।

इस लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है

● यह लोन केवल भारतीय छात्रों को मिलता है।
● इस लोन के लिए UGC AICTE ICMR आदि मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्यनरत छात्र ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।
● लोन का आवेदन करने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी जरूरी है।
● यह लोन ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रैजुएट/ डिप्लोमा या प्रोफेशनल कोर्स हेतु प्रदान किया जाता है।
● विदेशी पढ़ाई के लिए यह लोन तभी दिया जाता है जब छात्र TOEFL, IELTS, GMAT, क्लियर कर चुका हो।
● इस लोन में 4 लाख तक बिना गारंटी और 4 से 7.50 लाख तक अभिभावक की गारंटी ली जाती है।

लोन के लिए आवेदन कैसे करें
इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक Vidyalaxmi portal पर लॉगिन कर, छात्र प्रोफाइल बंद बनाकर, सेंट विद्यार्थी लोन योजना में आवेदन कर सकता है।
वही ऑफलाइन आवेदन करने के लिए छात्र को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा पर जाना होगा।
वहां इस लोन का फॉर्म भरना होगा, दस्तावेज जमा करने होंगे।
इसके बाद बैंक द्वारा ऋण प्रोसेसिंग की समीक्षा की जाती है और स्वीकृति प्रक्रिया पूरी होते ही खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it's all about "आपकी बात"!

Himachal Crime News: पति और बेटे के साथ मंदिर गई थी महिला! पुजारी ने कमरे में बुलाकर की अश्लील हरकतें

Himachal Crime News: पति और बेटे के साथ मंदिर गई थी महिला! पुजारी ने कमरे में बुलाकर की अश्लील हरकतें

Himachal Crime News: नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल ले गए आरोपी! फिर किया घिनौना काम

Himachal Crime News: नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल ले गए आरोपी! फिर किया घिनौना काम