FD Interest Rates: यह पांच बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज! देखें लिस्ट
FD Interest Rates: भारत में स्थित अलग-अलग बैंकों द्वारा फिक्स डिपॉज़िट (Fixed Deposit) में निवेश की सुविधा दी जा रही है। कई बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने फिक्स डिपॉज़िट की ब्याज दरों में भी बदलाव करते है। सभी बैंकों की तरफ से FD पर ब्याज दरें भी अलग-अलग ऑफर की जाती है।
FD Interest Rates: यह पांच बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज! देखें लिस्ट
इन एफडी की ब्याज दर सालाना 6 से 7 प्रतिशत के बीच है। ऐसे में यदि आप FD में निवेश करना चाहते हो तो उससे पहले विभिन्न बैंकों की तरफ से ऑफर की जा रही एफडी ब्याज दर (FD Interest Rates) की तुलना जरूर करें। ऐसा करने से आपको बेहतर ब्याज दर मिल सकता है। ऐसे में आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे है जोकि एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI 5 साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.5 प्रतिशत तक का ब्याज दर देता है। वहीँ, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक द्वारा 7.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक 2-3 साल की FD पर 7 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा भी 5 साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 6.5 प्रतिशत तक का रिटर्न दें रहा है। वहीँ, वरिष्ठ नागरिकों को 7.15 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। BOB की विशेष एफडी योजना, मानसून धमाका में आम ग्राहकों को 399 दिन की अवधि के लिए सर्वाधिक 7.25 फीसदी ब्याज मिलता है।
एचडीएफसी बैंक
बात अगर प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी की करें तो यह सामान्य नागरिकों को 5 साल की FD पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की सालाना दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि 55 महीनों की FD पर सर्वाधिक 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक
ICICI बैंक भी 5 साल की फिक्स डिपॉज़िट पर सामान्य नागरिकों को 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीँ, वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी रिटर्न दें रहा है। वहीँ, बैंक 15 से 18 महीने की FD पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी ब्याज देता है।
कोटक महिंद्रा बैंक
इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 6.2 फीसदी और 6.7 फीसदी ब्याज पांच साल की एफडी पर दे रहा है। इसके अलावा बैंक 390 दिनों की फिक्स डिपॉज़िट पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा 7.4 फीसदी ब्याज दे रहा है।