Jobs In Himachal: फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड में निकली भर्ती! 35 साल तक के युवाओं को मौका
Jobs In Himachal: फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड फैक्ट्री टकोली, जिला मंडी द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव तथा एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस एवं क्वालिटी कंट्रोल विभाग) के एक-एक पद के लिए रोजगार कार्यालय मंडी को अधिसूचना प्राप्त हुई है।

Jobs In Himachal: फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड में निकली भर्ती! 35 साल तक के युवाओं को मौका
इन पदों के लिए फार्मा क्षेत्र की एपीआई इंडस्ट्री में लगभग तीन वर्ष का अनुभव अनिवार्य रखा गया है। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीएससी, एमएससी, बी फार्मेसी अथवा एम फार्मेसी निर्धारित की गई है।
क्वालिटी एश्योरेंस विभाग के लिए गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का अनुभव तथा क्वालिटी कंट्रोल विभाग के लिए एचपीएलसी एवं अन्य प्रयोगशाला उपकरणों का अनुभव आवश्यक होगा।


इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। साक्षात्कार के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान कंपनी के मानदंडों के अनुसार प्रदान किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित 21 जनवरी 2026 को फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड, फैक्ट्री टकोली, डाकघर नागवाईं, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।


Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


