Gallbladder stone : अगर आप भी है पित की पथरी से परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स और पाएं छुटकारा…
गोलब्लेडर काम पित्त या डाइजेस्टिव फ्लूइड को एकत्रित कर उसे पित्त नली से छोटी आंत में निकालना है डाइजेस्टिव फ्लूइड लिवर में बनता है।पित्त के स्ट्रक्चर में जब केमिकल असंतुलन होता है, तो पित्ताशय में पथरी बनती है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी की पित की पथरी का घरेलू उपचार कर सकते है तो आएं आपको बताते है क्या है इसके घरेलू उपाय।
पित्त की पथरी का घरेलू इलाज
सेब का सिरका
1 गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और 1 चम्मच नींबू का रस मिला कर पीने से पित की थैली से गलाकर स्टोन को बाहर निकाल देती है।इसका नियमित सेवन करने से पथरी धीरे धीरे थैली से बाहर आ जाती है।
नींबू पानी
नींबू (Lemon Juice) में विटामिन सी के अलावा विटामिन बी भी होता ही है बल्कि साथ में यह फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस आदि से भी भरपूर होता है। सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से भी आपको फायदा मिलेगा।
कैस्टर ऑयल –
कैस्टर ऑयल कई औषधीय गुणों से भरपूर तो होता ही है साथ ही इस तेल में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज पित्ताशय की पथरी को गला कर शरीर से बाहर निकलने में मदद करता है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|