GNM Admission 2023: जीएनएम कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना! GNM कोर्स की 886 सीटों के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित! पढ़ें पूरी डिटेल
GNM Admission 2023: जीएनएम कोर्स की 886 सीटों के लिए काउंसलिंग 28 अगस्त से, जीएनएम कोर्स काउंसलिंग 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां, अहम बिंदु और प्रक्रिया
GNM Admission 2023: मेडिकल शिक्षा और रिसर्च निदेशालय ने हाल ही में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स के लिए काउंसलिंग की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जारी की हैं।
GNM Admission 2023: जीएनएम कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना! GNM कोर्स की 886 सीटों के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित! पढ़ें पूरी डिटेल
महत्वपूर्ण तिथियां: 28 अगस्त, जमा दो मेडिकल संकाय के सामान्य, अनुसूचित जाति-जनजाति और सभी वर्ग के अभ्यर्थी जिनके अंक 73.20 से लेकर 94.60 फीसदी हैं, काउंसलिंग में भाग लेंगे।
29 अगस्त को 46 से 73 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग।
30 अगस्त को नॉन मेडिकल संकाय और जमा दो कला संकाय और कॉमर्स संकाय के अभ्यर्थी जिनके अंक 83.40 से लेकर 93 फीसदी हैं, काउंसलिंग में भाग लेंगे।
31 अगस्त को 70.20 से 83.20 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थियों का समय।
1 सितंबर को 40.80 से 70 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में होगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया: काउंसलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थी को उसके प्राप्त प्रतिशत अंक के आधार पर चयनित किया जाता है।
मेडिकल शिक्षा और रिसर्च निदेशालय की वेबसाइट पर जारी मेरिट सूची के अनुसार ही अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
अधिकारी अनिल की जानकारी के अनुसार, जीएनएम कोर्स की मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जीएनएम कोर्स की काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनके प्राप्त प्रतिशत अंक और तारीख को ध्यान में रखना चाहिए।