Good News: हिमाचल की दृष्टि बाधित बेटी मुस्कान नेगी चौथी बार बनी स्टेट यूथ आइकन
Good News: आरकेएमवी कॉलेज शिमला में छात्राओं को संगीत सिखाने वाली प्रदेश की दृष्टि बाधित बेटी मुस्कान नेगी को राज्य निर्वाचन विभाग ने ‘स्टेट यूथ आइकन’ बनाया है।
Good News: हिमाचल की दृष्टि बाधित बेटी मुस्कान नेगी चौथी बार बनी स्टेट यूथ आइकन
यह लगातार चौथा अवसर है जब राज्य निर्वाचन विभाग ने मुस्कान नेगी को स्टेट यूथ आइकॉन के लिए चुना है।
बता दें कि मुस्कान नेगी शिमला जिले के चिड़गांव की रहने वाली है। मुस्कान नेगी पहली बार साल 2017 में विधानसभा चुनावों के लिए ‘स्टेट यूथ आइकन’ बनी थी।
इसके बाद राज्य निर्वाचन विभाग ने उन्हें 2019 में लोकसभा चुनाव, 2022 में विधानसभा चुनाव व अब 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी स्टेट यूथ आइकन बनाया है।
उमंग फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य और हिमाचल प्रदेश विवि के संगीत विभाग से पीएचडी करने वाली मुस्कान नेगी का कहना है कि वह 2017 से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं और तब से लेकर आज तक उन्होंने हर चुनाव में वोट डाला है।
लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट के रूप में जनता के हाथ में दी गई है, लेकिन आमतौर पर देखने में आता है कि लोग अपनी इस ताकत का इस्तेमाल ही नहीं करते।
ऐसे में लोकतंत्र के इस महाकुंभ में सभी मतदाताओं को अपनी आहुति डालनी चाहिए तभी असल में जनता की सरकार चुनी जाएगी।