Good News for women: ये बैंक महिलाओं के लिए दे रहा खास सुविधा, अगर आपका भी है यहां बचत खाता तो बल्ले बल्ले
Good News for women: अगर आपका सेविंग अकाउंट इसी बैंक में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट और आरडी की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है।
Good News for women: बीते दिन सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महिलाओं के लिए एक खास नया बचत खाता लॉन्च किया है। बैंक की ओर से महिलाओं के लिए ब्लॉसम वुमन सेविंग्स अकाउंट की घोषणा की गई है। नए खाते के तहत महिलाओं को सालाना 7 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल सकता है।
Good News for women: ये बैंक महिलाओं के लिए दे रहा खास सुविधा, अगर आपका भी है यहां बचत खाता तो बल्ले बल्ले
Good News for women: एमडी ने की घोषणा
बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ आर बस्कर बाबू ने कहा है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है।
ब्लॉसम वूमेन सेविंग्स अकाउंट की मदद से महिलाएं बचत और निवेश जैसे सुरक्षित कदम आसानी से उठा सकती हैं। इसमें बैंक ब्रांच और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म की मदद आसानी से ली जा सकती है।
Good News for women: बैंक का कहना है कि अब महिलाएं आर्थिक रूप से पहले से ज्यादा सशक्त हैं।
2016 में जहां 15 से 49 साल की 53 फीसदी महिलाओं ने बचत खाता खोला था, वहीं साल 2021 में यह संख्या बढ़कर 79 फीसदी हो गई। प्रधानमंत्री जन धन योजना ने लोगों में जागरूकता भी फैलाई है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।