GOOD PARENTING TIPS: अगर आपका बच्चा भी हो गया है अड़ियल और इग्नोर करने लगा है बातें तो अपनी परवरिश में इन 6 तरीकों को बदलाव कर देखें फायदा….
Things You Should Do When Your Child Ignores You: छोटे बच्चे अक्सर शरारती होते हैं और कभी-कभी हम उनकी जिद और रोने धोने के आगे कमजोर पड़ जाते हैं, और आपका बच्चा आगे चलकर आपसे हर अपनी छोटी बड़ी सही और गलत जिद को मनवाने के लिए जिद करने लगेगा अड़ जाएगा।
तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आपको अपनी परवरिश में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। इन अच्छे आसान पेरेंटिंग टिप्स को फॉलो कर आप अपने बच्चों में बदलाव कर सकते हैं।
GOOD PARENTING TIPS: अगर आपका बच्चा भी हो गया है अड़ियल और इग्नोर करने लगा है बातें तो अपनी परवरिश में इन 6 तरीकों को बदलाव कर देखें फायदा….
Parenting Tips: एक अच्छे माता-पिता की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दे अच्छी आदतें सिखाएं। जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाना यह सब चीजें माता-पिता के हाथों में है।
यदि सही उम्र में बच्चों को अनुशासन में रहना सिखा दे तो आगे चलकर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
हालांकि कई माता पिता की परेशानी होती है कि बच्चे उनकी बात नहीं मानते और उन्हें हमेशा इग्नोर करते हैं।
ऐसे में यहां हम बताते हैं कि वे 6 टिप्स, जिनकी मदद से आपके बच्चे आपकी हर बात मानने लगेंगे।
बात ना मानें बच्चा तो ये 6 टिप्स फॉलो करें
NewsGhat Parenting Guide से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें और न्यूज़ घाट कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
डायरेक्ट बताएं
पेरेंट्स और बच्चों के बीच में बेहतर कम्युनिकेशन के लिए जरूरी है जो बात अपने बच्चों को समझाने वाले हैं वह कॉन्सेप्ट आपके बच्चे को क्लियर हो कि आखिर आप उन्हें क्या बताना चाह रहे हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जो बात आप अपने बच्चों को समझाना चाहते हैं वह उसे समझ ही न आ रही हो।
जवाब मांगे
अपने बच्चों को कुछ करने को कह रहे हैं तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आपका बच्चा रिप्लाई में उसको ओके जरूर कहे क्योंकि यदि आप अपने बच्चों को केवल डायरेक्शन देते रहेंगे तो वह केवल सुनकर अनसुना कर देगा इसलिए हमेशा डायरेक्शन देने के बाद उसे हां या ना का जवाब जरूर पूछे।
वार्निंग जरूरी
बच्चों की इग्नोर करने की आदत अक्सर आपने देखी होगी कि पेरेंट्स अपने बच्चों से काम करवाने की कोशिश करते हैं लेकिन बच्चा आगे से इग्नोर करने लगता है ऐसे में आप अपने बच्चे को वार्निंग जरूर दें।
यदि आप अपने बच्चे को वार्निंग देंगे तो ऐसे में आपके बच्चे को अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा और वह दोबारा ऐसा काम नहीं करेगा।
सोचने का मौका दें
यदि आपका बच्चा आपका बार-बार कहने पर भी किसी बात को नहीं मानता है तो ऐसे में एक बार उसे एक बार सोने का मौका अवश्य दें।
मसलन अगर बच्चा अपने कपड़े घर में फैला कर रखता है तो उसे कहे कि तुम अपने कपड़ों को जब तक समेट कर नहीं रखोगे तब तक टीवी या मोबाइल नहीं होगा।
जैसे को तैसा
यदि बच्चा आपकी बात नहीं मान रहा है लगातार आपकी बात को इग्नोर कर रहा है तो उसे बताएं कि यदि वह आपकी बात नहीं मानेगा तो आप भी उसकी बात नहीं मानेंगे, क्योंकि जब बच्चे को अपना सारा काम खुद करना पड़ेगा तो वह स्वयं ही आपकी बातों को अहमियत देने लगेगा।
आरोप ना लगाएं
आप अपने बच्चों पर आरोप लगाने से अच्छा है कि उससे बात करें या सकारात्मक चर्चा एक बेहतर विकल्प है इससे आपका बच्चा मोटिवेट होगा और अच्छे माहौल मैं अपने बच्चे से बात करें कि आखिर वह परेशान क्यों है।
NewsGhat Parenting Guide से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें और न्यूज़ घाट कम्युनिटी ज्वॉइन करें।