Good Parenting Tips: क्या आप भी जूझ रहे हैं अपने बच्चे के अड़ियलपन से! बेफिक्र हो जाएं इन टिप्स से आपका बच्चा बहस छोड़ बन जायेगा समझदार
Good Parenting Tips: यदि आपका बच्चा भी आपसे बात बात पर बहस करता है अपनी बात पर अड़ जाता है तो जल्द ही आपको उसकी इस आदत निजात पा लेनी चाहिए। अन्यथा आगे चलकर आपको बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आज यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर आप अपनी परेशानी को खत्म कर सकते हैं। जानिए कैसे..?
Good Parenting Tips: क्या आप भी जूझ रहे हैं अपने बच्चे के अड़ियलपन से! बेफिक्र हो जाएं इन टिप्स से आपका बच्चा बहस छोड़ बन जायेगा समझदार
Parenting Tips: आजकल हर एक पैरेंट चाहते हैं कि वह अपने बच्चों को एक बेहतरीन परवरिश दे। वह चाहते हैं कि उनका बच्चा अनुशासित शांत और आज्ञाकारी हो।
कई बार माता-पिता द्वारा किया गया लाड प्यार बच्चों को जिद्दी बना देता है। उसकी छोटी छोटी बातें मान लेने से उसकी यह आदत हो जाती है कि उसकी हर बात मानी जाए।
जिद्दी बचे अक्सर अपनी बात को मनवाने के लिए रोना धोना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो बच्चे इतने चिड़चिड़ा हो जाते हैं कि कुछ टोकने या समझाने पर पलट कर बहस करने लगते हैं।
यदि आप भी देख रहे हैं कि आपका बच्चा छोटे-छोटे बात पर बहस कर रहा है तो आपको ऐसे में अलर्ट होने की जरूरत है।
समय रहते आपको अपने बच्चों की इस आदत को बदल देना चाहिए। हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको अपने बच्चों में परिवर्तन करने में मदद मिलेगी।
एक अच्छे माता-पिता होने के नाते हैं आपका फर्ज है कि आप अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करें लेकिन बच्चे की हर डिमांड पूरा करने की जरूरत नहीं।
NewsGhat Parenting Guide से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें और न्यूज़ घाट कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
अगर बच्चा अपनी डिमांड पूरी नहीं होने पर जिद करता है और रोना धोना करता है तो घबराकर उसकी बात न मान कर उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। शांत होने पर बताएं कि उसकी मांग क्यों पूरी नहीं की जा सकती है।
Good Parenting Tips: दूसरे के सामने गुस्सा न जताएं
एक अच्छे माता-पिता होने के नाते आपका फर्ज बनता है कि आप अपने बच्चों पर दूसरों के सामने गुस्सा ना करें।
जैसे आपको पसंद नहीं होता कि आप कोई दूसरों के सामने चिल्लाए वैसे ही आपके बच्चे का भी स्वभाव होता है कि आप अपने बच्चों को दूसरों के सामने डांटे नहीं ऐसे में अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें और बच्चे से अलग जाकर बात करें।
Good Parenting Tips: चिड़चिड़ापन की वजह जानिए
अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चे किसी चीज को लेकर रोना धोना और चिड़चिड़ापन दिखाना शुरू कर देते हैं।
लेकिन असल वजह नहीं होती है बच्चे किसी फिजिकल या मेंटल परेशानी के कारण भी चिड़चिड़े हो सकते हैं। उन्हें अपने मन की बात दूसरे को बताने में परेशानी होती है। ऐसे में बच्चे की परेशानी को समझने की कोशिश करनी चाहिए।
Good Parenting Tips: खुद भी अनुशासन का पालन करें
यदि आप अपने बच्चों से एक्सेप्ट करते हैं कि वह अनुशासन में रहे तो पहले आपको खुद अनुशासन में रहना पड़ेगा। बच्चे अपने माता पिता की आदतों को सिखाते हैं। क्योंकि जो वातावरण आप अपने बच्चों को दोगे वैसे ही आपका बच्चा विकसित होगा।
Good Parenting Tips: बेहतर बॉन्ड बनाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपका तरीके से चले तो आपको अपने बच्चों के साथ एक बेहतर रिश्ता काम करना होगा।
आपको अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करना होगा, खेलना होगा, हंसना होगा, खाना होगा तभी पेरेंट और बच्चे में बेहतर रिश्ता बनने पर बेवजह की जिद और बहस में कमी आ सकती है।
NewsGhat Parenting Guide से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें और न्यूज़ घाट कम्युनिटी ज्वॉइन करें।