Google पर सर्च करने के लिए इन 9 Tips का करें इस्तेमाल, मिलेगा हर सवाल का मिलेगा सटीक जवाब
वर्तमान में Google दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है जो कि आज के समय में किसी भी जानकारी की खोज के लिए जरूरत बन गया है, तथा अब Google शब्द सिर्फ एक संज्ञा न होकर एक जरूरी क्रिया भी हो गया है, जो कि ऑनलाइन सर्च के साथ-साथ चलता है।
कुछ वर्षों से गूगल यूजर्स को बेहतर बढ़ोतरी हुआ है तथा जरूरी सर्च रिजल्ट प्रदान करने के लिए अपने आर्टिफिशियल मैकेनिज्म एवं सर्च मैकेनिज्म में सुधार कर रहा है। साथ ही आप अब सिर्फ किसी न्यूज या टॉपिक के बारे में ही सर्च नहीं कर सकते हैं, बल्कि बहुत कुछ सर्च कर सकते हैं, और आप इसमें मौसम, कैलकुलेशन, किसी भी भाषा में उच्चारण, यूनिट कंवर्जन व काफी कुछ शामिल है।
Google पर आसानी से इंफॉर्मेशन खोजने में आपकी मदद करने के लिए यहां टिप्स व ट्रिक्स सहायता करेगा
1. अपनी वॉयस के जरिए करें सर्च
यदि आप टाइपिंग करते करते थक गए हैं तब अब आप अपनी आवाज से सर्च कर सकते हैं, और सिर्फ ‘Ok Google’ कहें या माइक्रोफोन का चयन कर सकते हैं।
2. डेडिकेटेड सर्च टैब का इस्तेमाल करें
अब गूगल सर्च रिजल्ट पेज में टॉप पर डेडिकेटेड सर्च टैब हैं जो कि आपको अपनी सर्च कैटेगरी स्पेसिफाई करने की अनुमति प्रदान करता है, और जैसे कि यदि आप कोई इमेज सर्च करना चाहते हैं तब आपको इमेज टैब का चयन करना होगा।
यदि आप न्यूज सर्च कर रहे हैं तब न्यूज टैब आदि का चयन कर सकते है, और इन बेसिक टैब के अलावा गूगल यूजर्स को मैप्स, फ्लाइट, शॉपिंग आदि टैब भी प्रदान करता है, जिनका उपयोग आप सर्च के प्रकार या आपके द्वारा सर्च किए जा रहे रिजल्ट के आधार पर स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
3. पूरा फ्रेज सर्च करने या किसी खास शब्द को जरूरी बनाने के लिए कोट्स का उपयोग करें
यदि आपके सर्च कीवर्ड या फ्रेज में कोट्स जोड़कर, गूगल सर्च रिजल्ट में पूरा फ्रेज या उस खास शब्द को शामिल करके कंफर्म करते है, तब इससे आपको बेहतर सर्च रिजल्ट प्राप्त करने में मदद मिलता है, जैसे कि यदि आप यूएसबी टाइप-सी ईयरबड्स खोज रहे हैं तब आपको USB Type-C पर कोट्स जोड़कर, गूगल सर्च में यूएसबी टाइप-सी फ्रेज को शामिल करना जरूरी होगा।
4. रेंडम वर्ड्स से अपने सर्च रिजल्ट पाने के लिए (*) का इस्तेमाल करें
आप जब स्टार का उपयोग करते है तब ऐसे करने से गूगल शब्दों के बीच के रिक्त स्थान को भर देगा। और जैसे कि यदि आपको किसी गाने के सिर्फ कुछ ही शब्द याद हैं, तब उन शब्दों को टाइप कीजिए व स्टार जोड़िए जहां पर आपको लगता है कि शब्द गायब हैं, फिर गूगल उन्हें ऑटोमैटिकली भर देगा तथा आपके लिए सर्च कर देगा।
5. किसी खास कार्य को अपनी सर्च से बाहर करने के लिए हाइफन (-) का उपयोग करें
आप सर्च रिजल्ट से किसी खास शब्द को बाहर करने के लिए सर्च में हाइफन का उपयोग कर सकते है, और जैसे कि जगुआर स्पीड-कार। यह आपको जगुआर की स्पीड से संबंधित सभी रिजल्ट दिखाए तथा जगुआर कारों से संबंधित इंफॉर्मेशन को आपके लिए उपलब्ध करा देगा।
6. सोशल मीडिया सर्च करने के लिए @ का उपयोग करें
यदि आप सोशल मीडिया में कुछ खोजते है तब सोशल मीडिया पर सर्च करने के लिए किसी शब्द के आगे @ जोड़िए, जैसे कि Nbt @twitter, Twitter पर NBT के सभी रिजल्ट नजर आएंगे।
7. हैशटैग सर्च कीजिए
गूगल यूजर्स को सर्च में हैशटैग सर्च करने भी देता है, और बस सर्च के सामने ‘#’ जोड़ना है। जैसे कि: #Nbttech
8. सर्च के बीच में ‘OR’ जोड़कर दो सर्च को कंबाइन करें
आपको गूगल सर्च दो सर्च को उनके बीच एक ‘OR’ कीवर्ड जोड़कर कंबाइन करने की अनुमति प्रदान करता है।
9. किसी स्पेसिफिक साइट से सर्च रिजल्ट
किसी साइट या डोमेन के सामने ‘साइट:’ रखिए। और जैसे कि site:nbt.com व किसी खास वेबसाइट से रिजल्ट सर्च करने के लिए उसके बाद सर्च कीवर्ड टाइप कीजिए।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।