Fair deal
Dr Naveen
in

Google Map : गूगल मैप दे रहा पैसा कमाने का शानदार मौका, जानिए कैसे….

Google Map : गूगल मैप दे रहा पैसा कमाने का शानदार मौका, जानिए कैसे….
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Google Map : गूगल मैप दे रहा पैसा कमाने का शानदार मौका, जानिए कैसे….

वैसे तो Google Maps से आप सभी परिचित हो की यह आपको सही लोकेशन पर तो पहुंचाता है साथ ही इसकी मदद से अच्छी-खासी कमाई भी की जा सकती है।

Shri Ram

क्या है गूगल मैप अर्निंग्स...

Google Maps से होगी अच्छ कमाई करने के बारे में अभी यूजर्स नहीं जानते हैं हम आपको बताएंगे की अर्निंग का ये प्रोसेस जोकि अच्छी-खासी अर्निंग का साधन चुका है।

वैसे तो गूगल मैप को आप सही लोकेशन में पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है पर कहीं न कहीं ये आपके लिए इनकम का सोर्स भी बन सकता है।गूगल मैप के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं बात तो हैरान करने वाली है पर था सत्य है।

अगर आपको यह बात मजाक लग रही है कि गूगल मैप्स से कमाई की जा सकती है तो आप यहां पर गलत है क्योंकि आप अगर चाहे तो गूगल मैप्स से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

ज्यादातर लोगों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं होगी लेकिन अगर आप इसके बारे में जानेंगे तब आपको पता चलेगा कि हां गूगल मैप्स की मदद से कमाई करना संभव है। आज हम आपको गूगल मैप्स की मदद से कमाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Diwali 03
Diwali 03

आईए बताते है गूगल मैप से अर्निंग करने के लिए आपको कैसे और क्या करना होगा?

ऐसे कर सकते हैं कमाई

अगर आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल पर लिस्ट हुए ऐसे बिजनेस ढूंढने पड़ेंगे जो वेरीफाइड नहीं है। और फिर आपको उन बिजनेसेस के ओनर्स को एक ईमेल भेजना है जिसमें आप इन्हें बताएंगे कि आप इसे लिस्ट करवाने में मदद कर रहे हैं।

क्या है गूगल पॉलिसी

गूगल की पॉलिसी के अनुसार अगर कोई बिजनेस वेरीफाइड नहीं है तो कुछ दिनों में वह लिस्ट से हटा दिया जाएगा ऐसे में आपको बिजनेस के ऑनर से बात चीत कर उसकी मदद करनी है जिसके बदले में वह आपके पैसे देगा।

कितनी कमाई होगी ?

आज युवा इस जरिए से $20 से लेकर $50 तक की कमाई कर रहे हैं।

Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान देने हेतु प्रकाशित की गई है न्यूजघाट इसकी सत्यता की जिम्मेदारी नहीं लेता।

Written by Newsghat Desk

शौच के लिए निकली थी घर से, इस हालत में जंगल में मिली

शौच के लिए निकली थी घर से, इस हालत में जंगल में मिली

युवक-युवती मिल कर दे रहे थे नशे की तस्करी को अंजाम, ऐसे आए पुलिस के शिकंजे में..

युवक-युवती मिल कर दे रहे थे नशे की तस्करी को अंजाम, ऐसे आए पुलिस के शिकंजे में..