in

Google Pay Cashback Reward: वाह Google पेमेंट्स पर भारी कैशबैक! ये आसन टिप्स लगा देंगे यूजर्स की लॉटरी

Google Pay Cashback Reward: वाह Google पेमेंट्स पर भारी कैशबैक! ये आसन टिप्स लगा देंगे यूजर्स की लॉटरी
Google Pay Cashback Reward: वाह Google पेमेंट्स पर भारी कैशबैक! ये आसन टिप्स लगा देंगे यूजर्स की लॉटरी

Google Pay Cashback Reward: वाह Google पेमेंट्स पर भारी कैशबैक! ये आसन टिप्स लगा देंगे यूजर्स की लॉटरी

Google Pay offer: क्या आप नही जानते की गूगल पे अपने यूजर्स को समय समय पर रिवार्ड्स देता रहता है। अक्सर ये रिवार्ड्स कैशबैक के रूप में मिलते हैं। लेकिन अगर आपको गूगल पेमेंट्स पर ज्यादा खास कैशबैक नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको बहुत ही आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको भारी कैशबैक मिलने की संभावना बढ़ सकती है।

Best Reward on Google Pay: आज के समय में शायद ही कोई शख्स होगा जिसने Google Pay का इस्तेमाल नहीं किया होगा। यह भुगतान करने का एक बहुत ही आसान और बहुत तेज़ तरीका है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसकी मदद से आप सुरक्षित तरीके से लोगों के खातों में पैसे भेज सकते हैं। पलक झपकते जितना समय लगता है और आपका भुगतान पूरा हो जाता है।

आपको बता दें कि कई बार आपको गूगल पेमेंट करते समय कैशबैक भी मिल जाता है, यह कैशबैक हर बार जरूरी नहीं होता है। कई बार लोगों को बहुत अधिक भुगतान करने के बाद भी कैशबैक नहीं मिलता है।

ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कैशबैक पा सकते हैं, साथ ही कैशबैक मिलने की फ्रिक्वेंसी भी बढ़ा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये ट्रिक्स और कैसे आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं…?

बड़ी रकम भेजने से बचें

अगर आप Google on Ment पर 10,000 से ₹20000 तक का लेन-देन कर रहे हैं और आपको लगता है कि जितनी बड़ी रकम, उतना बड़ा कैशबैक, तो ऐसा नहीं है। अगर आप अच्छा कैशबैक चाहते हैं तो ज्यादातर ट्रांजैक्शन ₹100 से ₹1000 के बीच करें, ऐसा करने से आपको अच्छा कैशबैक मिल सकता है।

एकाधिक उपयोगकर्ताओं को भुगतान करें…

अगर आप एक ही यूजर को कई बार पेमेंट करते हैं और आपको लगता है कि ऐसा करने से आपको ढेर सारा कैशबैक मिल जाएगा तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, बेहतरीन कैशबैक पाने के लिए आपको अलग-अलग यूजर्स को भुगतान करना होगा और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कैशबैक रिवॉर्ड मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

प्रस्तावों में भाग लेना चाहिए

Google Payments पर समय-समय पर ऑफ़र होते हैं, जिनकी सहायता से आपको सामने वाले उपयोगकर्ताओं को भुगतान भेजना होता है, यदि आप अच्छा कैशबैक पुरस्कार जीतना चाहते हैं तो आपको इनमें से अधिकांश ऑफ़र में भाग लेना चाहिए और उनके माध्यम से ही भुगतान करना चाहिए। ऐसा करने से आपको कैशबैक मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Google Pay offer: अगर आपको गूगल पेमेंट्स पर ज्यादा खास कैशबैक नहीं मिल रहा है तो आप इन आसान टिप्स को अपना कर भारी कैशबैक मिलने की संभावना बढ़ा सकते हैं।

 

अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इसे लाइक करें, शेयर करें। अपना सुझाव अवश्य दें। ऐसे ही रोचक और जानकारी वर्धक सूचनाओं को पाने के लिए न्यूज़ घाट के फेसबुक पेज से जुड़ें। न्यूज़ घाट के फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by newsghat

पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर कार के खाई में लुढ़की, युवक की मौत

पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर कार के खाई में लुढ़की, युवक की मौत

Facebook यूजर्स नहीं यूज कर पाएंगे ये खास फीचर, मेटा ने बंद करने की तैयारी

Facebook यूजर्स नहीं यूज कर पाएंगे ये खास फीचर, मेटा ने बंद करने की तैयारी