Google Pay Fraud: दोस्त ही बना लुटेरा अपने ही दोस्त के Google Pay से उड़ा लिए एक लाख
Google Pay Fraud: हिमाचल प्रदेश में आए दिन ठगी के मामले देखने में मिल आ रहें है ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपने दोस्त के फोन से गूगल पर के माध्यम से 1लाख उड़ा लिए हैं।
Google Pay Fraud: दोस्त ही बना लुटेरा अपने ही दोस्त के Google Pay से उड़ा लिए एक लाख
जानकारी के मुताबिक एक युवक को अपने ही दोस्त को मोबाइल फोन देना मंहगा पड़ गया है, आरोपी ने दोस्त के मोबाइल पर मौजूद गूगल पे का कर खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए है।
बता दें कि युवक ने अपने दोस्त से उसका मोबाइल फोन मांगा, जिसपर युवक ने भरोसा कर अपने दोस्त को अपना मोबाइल दे दिया। उसके बाद आरोपी ने दोस्त के मोबाइल से गूगल पे यूज कर एक लाख रुपये की राशि उड़ा ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर दत्त संजौली के समिट्री में किराए के कमरे में रहता है, और रामपुर के रहने वाले अनिल कुमार से कामेश्वर की दोस्ती थी।
इतना ही नहीं, अनिल कुमार ने ही कामेश्वर के मोबाइल पर फेसबुक के अलावा पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे अकाउंट बनाया था।
अनिल ने गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद कामेश्वर का मोबाइल अपने पास यह कह कर रख लिया कि वह उसका एक-दो दिन में उसे लौटा देगा।
ढली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कामेश्वर ने बताया की अनिल ने उसके मोबाइल में मौजूद गूगल पे की सुविधा और पासवर्ड भी मोबाइल में सेव होने के कारण उसका लाभ उठाते हुए एक लाख रुपये निकाल लिए है।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 लगाई गई है, आरोपी शीघ्र ही पुलिस की हिरासत में होगा।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।