GST News Update: GST काउंसिल की 50वीं बैठक! क्या होगा सस्ता और क्या महंगा? इन बड़े फैसलों की उम्मीद
GST News Update: दिल्ली में मंगलवार को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल की 50वीं बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
GST News Update: GST काउंसिल की 50वीं बैठक! क्या होगा सस्ता और क्या महंगा? इन बड़े फैसले की उम्मीद
GST News Update: 11 जुलाई को देश में बड़ा निर्णय लिया जाएगा। दवाइयों, SUV गाड़ियों, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग से संबंधित बदलाव किए जा सकते हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैंसर की दवा और सिनेमा हॉल में खाना-पीना सस्ता हो सकता है।
साथ ही, SUV गाड़ियों पर 22 प्रतिशत का सेस लगाने पर स्पष्टीकरण दिया जा सकता है। बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो, हॉर्स रेसिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर चर्चा हो सकती है।
बैठक में कैंसर की दवा Dinutuximab का इम्पोर्ट सस्ता हो सकता है। इसे जीरो पर लाने पर निर्णय हो सकता है। इस दवा की एक खुराक करीब 63 लाख रुपए की है। सिनेमा हॉल में खाना-पीने पर 5 प्रतिशत जीएसटी संभव है।
बैठक में SUV और MUV पर 22 प्रतिशत सेस लगाने पर स्पष्टीकरण हो सकता है। 170 mm ग्राउंड क्लियरेंस वाली कारों को SUV की श्रेणी में लाया जा सकता है।
अन्य मुद्दों में स्टील स्क्रैप पर RCM (Reverse Charges Mechanism) के तहत ITC देने के लिए कमेटी का गठन हो सकता है। GST ट्रिब्यूनल के गठन को अंतिम रूप देने के लिए काउंसिल में चर्चा होगी। बोगस कंपनियों पर सख्ती बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।