GST News Update: GST परिषद की 50वीं बैठक की तैयारी! टैक्स के नए स्लैब पर आ सकता है निर्णय, ऑनलाइन गेमिंग सहित ये शौंक होंगे महंगे
GST News Update: भारत के वित्तीय व्यवस्था के महत्वपूर्ण हिस्से का निर्णय लेने वाली 50वीं जीएसटी बैठक की तारीख तय कर दी गई है।
GST परिषद की 50वीं बैठक की तैयारी! टैक्स के नए स्लैब पर आ सकता है निर्णय, ऑनलाइन गेमिंग सहित ये शौंक होंगे महंगे
इस बैठक में नए टैक्स स्लैब के ऊपर अंतिम निर्णय का इंतजार है। नए स्लैब के चलते कई लोगों को अधिक टैक्स चुकाने का सामना करना पड़ सकता है।
जीएसटी के मामले में धोखाधाड़ी करने वालों पर अब कड़ा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जीएसटी परिषद 11 जुलाई को होने वाली अपनी बैठक में इन मामलों पर गहरा विचार करेगी।
जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होने जा रही है, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो, और घुड़दौड़ पर कर लगाने के मुद्दे की चर्चा होगी।
पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की बहस भी इस बैठक में हो सकती है। यह मुद्दा पिछले कुछ समय से चर्चा में है और अगर यह फैसला लिया जाता है, तो इसका बहुत बड़ा प्रभाव पेट्रोल और डीजल के दामों पर पड़ सकता है।