HDFC bank: एचडीएफसी बैंक ने फिर दिया ग्राहकों को झटका! क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले
HDFC bank: एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, बैंक अब एक बार फिर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा।
HDFC bank: एचडीएफसी बैंक ने फिर दिया ग्राहकों को झटका! क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले
HDFC बैंक द्वारा जिन नियमों में बदलाव किया जा रहा है उसके तहत क्रेडिट कार्ड भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स (Reward Points) की सीमा तय कर दी है। ऐसे में अब ग्राहकों को फोन या टीवी रिचार्ज, बिजली-पानी के बिल भुगतान जैसी सेवाओं पर केवल 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स ही मिलेंगे।
जबकि इससे पहले HDFC बैंक प्रत्येक लेन-देन के बदले क्रेडिट कार्ड यूजर्स को विभिन्न रिवॉर्ड पॉइंट्स देता था। यह नए नियम 1 सितंबर से लागू होंगे। एचडीएफसी बैंक की ओर से बताया गया है कि रिवॉर्ड पॉइंट लिमिट सेट करने का निर्णय क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने और कॉमर्शियल यूज में पर्सनल क्रेडिट कार्ड (personal credit card) के उपयोग को बंद करने के लिए किया गया है।
बैंक ने 1 अगस्त को भी किये थे बदलाव
इससे पहले भी एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्त को कुछ नियमों में बदलाव किया था। जिसमें 50 हजार रुपये से ज्यादा का यूटिलिटी ट्रांजेक्शन करने पर 1 फीसदी फीस ली जा रही है। इसके अलावा बिजनेस कार्ड (business card) पर यह सीमा 75 हजार रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दी गई है।