in

HDFC bank की नई पहल, अब गांव में मिलेंगी सभी सुविधाएं

HDFC bank की नई पहल, अब गांव में मिलेंगी सभी सुविधाएं

HDFC bank की नई पहल, अब गांव में मिलेंगी सभी सुविधाएं

बैंक ने IPPB के साथ मिलाया हाथ…

वर्तमान समय मे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक इन्हें पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ साझेदारी किया है, आज के समय मे IPPB के साथ 4.7 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हैं, तथा इस करार के जरिए आईपीपीबी (Indian post payment bank) के ग्राहकों के नेटवर्क का लाभ उठाया जा सकता है, तथा IPPB के करीब 90 फीसदी ग्राहक ग्रामीण इलाकों से हैं व इसका लाभ उन्हें मिलेगा।

HDFC ने दी जानकारी

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने पिछले सोमवार को कहा कि इस साझेदारी के साथ बैंक आईपीपीबी की 650 शाखाओं व भारत भर में उसके 1,36,000 से अधिक बैंकिंग पहुंच केंद्रों के जरिये अपने वित्तीय समावेशन अभियान को और भी मजबूत करना चाहता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

जानें क्या बोले IPPB के CEO

आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जे वेंकटरामू ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास लोन देने वाले भागीदारों के साथ मिलकर डिजिटल प्रौद्योगिकियों एवं वैकल्पिक डेटा स्रोतों का इस्तेमाल करते हुए कर्ज प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न नागरिक केंद्रित सुविधाएं एक मंच पर उपलब्ध करवाना है.’’

दूरदराज इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदा

इस योजना के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में समावेशी बैंकिंग पहल समूह, स्टार्ट-अप, ई-कॉमर्स, जीआईबी व सीएससी की कंट्री प्रमुख स्मिता भगत ने कहा, ‘‘यह भागीदारी हमें हमारे सर्वश्रेष्ठ उत्पादों व सेवाओं को भारत के दूरदराज के इलाकों में आईपीपीबी के लाखों ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करेगी.’’

बैंक ने हाल ही में बढ़ाई थीं ब्याज दरें

आपको यह भी बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने 1 दिसंबर को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा किया था जिससे ग्राहकों को और ज्यादा फायदा मिल सकेगा, तथा बता दें कि बैंक ने कई अवधियों की FD पर दरों में 10 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी किया है।

Written by Newsghat Desk

यहाँ रहते हैं अपंग कुत्ते, इंसानियत का असली चेहरा…

यहाँ रहते हैं अपंग कुत्ते, इंसानियत का असली चेहरा…

Amazon Quiz : क्विज से जीत सकते हैं 40 हजार, जल्द करें प्रतिभाग..*

Amazon Quiz : क्विज से जीत सकते हैं 40 हजार, जल्द करें प्रतिभाग..*