HDFC Mutual Fund : एचडीएफसी के इन 5 प्लान्स ने किया 5 साल में पैसा डबल
आप भी केवल 500 रु से शुरू कर सकते है इस SIP में निवेश..
देश के निजी क्षेत्र के HDFC बैंक का म्यूचुअल फंड कारोबार भी खूब परफॉर्म कर रहा है। HDFC म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी इस बिजनेस को ऑपरेट करती है।
HDFC Mutual Fund : HDFC की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है। इन स्कीम्स की खासियत यह है कि इनमें महज 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सी स्कीम्स हैं :
HDFC Small Cap Fund
HDFC स्माल कैप फंड ने 5 साल में औसतन 22.24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.73 रुपये हो गया है। जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 11.40 लाख रुपये है।
इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की न्यूनतम SIP की जा सकती है। HDFC स्माल कैप फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 13,649 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.83% फीसदी रहा।
HDFC Index Fund – Sensex Plan :
HDFC इंडेक्स फंड सेंसेक्स प्लान ने 5 साल में औसतन 18.32 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.32 रुपये हो गया है। जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 9.79 लाख रुपये है। इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. HDFC इंडेक्स फंड सेंसेक्स प्लान का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 2,915 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.20% फीसदी रहा।
HDFC Index Fund Nifty 50 Plan :
HDFC इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान ने 5 साल में औसतन 17.59 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.25 रुपये हो गया है। जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 9.71 लाख रुपये है। इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. HDFC इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 4,434 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.20% फीसदी रहा।
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund :
HDFC मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 5 साल में औसतन 17.18 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.21 रुपये हो गया है। जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 10.18 लाख रुपये है।
इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की न्यूनतम SIP की जा सकती है। HDFC मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 31,442 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.98% फीसदी रहा।
HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ने 5 साल में औसतन 19.32 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.42 रुपये हो गया है। जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 10.60 लाख रुपये है।
इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की न्यूनतम SIP की जा सकती है। HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 2,029 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.91% फीसदी रहा।