in

HDFC Personal loan : लोन कैसे प्राप्त करें…

HDFC Personal loan : लोन कैसे प्राप्त करें…

HDFC Personal loan : लोन कैसे प्राप्त करें…

जानिए क्या है इसकी ब्याज दर, नियम शर्ते और योग्यताएं…

वर्तमान समय मे एचडीएफसी बैंक 40 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है, तथा इसे 12 से 60 महीनों तक की आसान अवधि के भीतर चुकाया जा सकता है एवं एचडीएफसी बैंक कुछ चुनिंदा ग्राहकों को आज के समय मे इंस्टेंट व प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है।

एचडीएफसी पर्सनल लोन कैसे मिलेगा (HDFC Personal Loan Kaise Milega) और एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan) के बारे में अन्य जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें।

BMB01

HDFC बैंक पर्सनल लोन की विशेताएं

पर्सनल लोन सिक्योरिटी : एचडीएफसी बैंक के ग्राहक लोन के साथ‘सर्व सुरक्षा प्रो’ बीमा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा भी निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं:

Bhushan Jewellers 04

बकाया लोन राशि के बराबर क्रेडिट शील्ड कवर

• दुर्घटना में मौत/ विकलांग होने पर 1 लाख रु. तक का कवर।

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर : अपने मौजूदा पर्सनल लोन को एचडीएफसीबैंक में ट्रांसफर करके कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते है, HDFC पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर के लाभ निम्नलिखित हैं:

• मौजूदा लोन राशि के ट्रान्सफर पर 40% तक कम ब्याज दर लागू होता है।
• फ्लैट प्रोसेसिंग फीस 3999 रु. से शुरू (जीएसटी समेत) लगता है।

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के साथ बीमा कवर: यदि आप HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तब आपके निम्नलिखित में से कोई एक ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा:

• एक्सीडेंट होने पर 8 लाख रु. तक का कवर हो सकता है।

• नॉमिनल प्रीमियम पर गंभीर बीमारी में 1 लाख रु. तक का कवर हो सकता है।

बीमा योजनाओं का प्रीमियम लोन राशि मिलने से पहले उसमें से काट लिया जाएगा।

• लागू टैक्स पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।

HDFC पर्सनल लोन – ब्याज दरें

वर्तमान समय मे एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan) पर लागू ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होता है तथा आपको कितनी ब्याज दर लोन मिलेगा यह आपकी क्रेडिट प्रोफाइल व चुनी गई लोन योजना पर निर्भर करता है।

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें

• आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष व अधिकतम आयु 60 वर्ष होना अनिवार्य है।

• आपने कम से कम 2 साल काम किया हो।

• वर्तमान कंपनी/ नियोक्ता के साथ कम से कम एक साल से काम कर रहे हों

• नौकरीपेशा कर्मचारियों की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रु. होना अनिवार्य है।

HDFC बैंक पर्सनल लोन –आवश्यक दस्तावेज

• पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म

• पहचान और पते का प्रमाण : पासपोर्ट कॉपी/ वोटर आईडी/ आधार/ ड्राइविंग लाइसेंस।

• अंतिम तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट (पहले 6 महीने की बैंक पासबुक)।

• फॉर्म 16 के साथ- हाल ही की दो सैलरी स्लिप/ वर्तमान डेटेड सैलरी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

• बैंक द्वारा मांगे गए अन्य ज़रूरी दस्तावेज होना जरूरी है।

Written by Newsghat Desk

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल परिवार सहित कोरोना संक्रमित…

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल परिवार सहित कोरोना संक्रमित…

पांवटा साहिब में युवती का शव मिलने से सनसनी…

पांवटा साहिब में युवती का शव मिलने से सनसनी…