HDFC, SBI, PNB और ICICI ग्राहकों को मिलेगी ज्यादा सुविधा, जल्दी और बिना दिक्कत के मिलेगा लोन….
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों को लेकर दिया ये बड़ा बयान…
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग सिस्टम में सुधार लाने के लिए बैंकों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को जारी एक बयान में बैंकिंग सिस्टम को सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया है।
उन्होंने जारी एक अहम बयान में कहा कि बैंकों को उपभोक्ताओं को आवश्यकताओं पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी तरह की प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाना चाहिए।
ग्राहकों को लोन लेने में खन्ना आएं दिक्कतें
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को बेशक लोन देने के नियमों को अनुपालन में किसी तरह की ढिलाई नही बरती जानी चाहिए। वहीं इस दौरान उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच बैठक में बैंक कारोबार से संबंधित एक स्टार्टअप संस्थापक ने बिना किसी दिक्कत के कर्ज देने का सुझाव दिया।
वित्त मंत्री के इस सुझाव को अमल में लाने पर एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी आईसीआईसीआई समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा मिलेगा।
ग्राहकों की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान..
उधर, एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि स्टार्टअप की चिंता ज्यादा इक्विटी को लेकर है। उन्होंने पर्याप्त इक्विटी होने पर लोन देने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिये सरकार की ऋण गारंटी कोष न्यास का भी जिक्र किया। इस पर सीतारमण ने कहा कि सवाल पूछने वाली महिला एक नये तरीके के उद्यम का संचालन कर रही है।
उन्होंने बैंक समुदाय के लिये कुछ सुझाव दिये और उनके रुख को लेकर भी बात की। वित्त मंत्री ने कहा, ‘बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है। लेकिन यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक नहीं हो। यह आपको लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान रखना और अधिक-से-अधिक अनुकूल होने की जरूरत है।’
खारा ने कहा कि बैंक में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया बढ़ रही है और पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रूप दिया जा रहा है। इससे चीजें सुगम होंगी। उन्होंने कहा कि बैंक अगले दो महीने में पूरी तरह से डिजिटल होगा। भरोसेमंद नकदी प्रवाह को देखते हुए छोटे कारोबार क्षेत्रों के लिए ऋण की वृद्धि व्यक्तिगत ऋण के आंकड़े तक पहुंच सकती है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|