Heavy Rain: भारी बारिश से ताश के पतों की तरह ढहा चार मंजिला मकान! 4 मकानों को भी खतरा
Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान तबाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे जगह-जगह भारी नुकसान हो रहा है। इसी मानसून सीजन के दौरान अब तक सैकड़ो घर तबाह हो गए जिससे लोग अपने ही घरों से बेघर हो गए है। ताजा मामला मंडी जिला के बालीचौकी का है। यहाँ बीती रात भारी बारिश के बाद अचानक ही चार मंजिला मकान जमींदोज़ हो गया जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
कोई जानी नुकसान नहीं
हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त मकान गिरा उस समय कोई भी व्यक्ति घर के अंदर मौजूद नहीं था, जिसके चलते किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बारिश से खोखली हो गई थी नींव
बताया जा रहा है कि उक्त चार मंजिला मकान की नींव बारिश से खोखली हो गई थी। ऐसे में सुरक्षा के चलते इस घर को पहले ही खाली करवा दिया गया था।

4 मकानों को भी खतरा
इसी बीच शुक्रवार को अचानक ही मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। उधर, बालीचौकी में लैंडस्लाइड की वजह से आसपास के 4 मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।