in

Hero LECTRO F6i, ये साईकल देती है सेहत…

Hero LECTRO F6i, ये साईकल देती है सेहत…

Hero LECTRO F6i, ये साईकल देती है सेहत…

स्टाइल और बचत के फायदे, जानें कीमत…

वर्तमान समय मे सभी लोग अपने फिटनेस का काफी ध्यान रखते है ऐसे में यदि आप अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं, तब समय की चुनौती से भी जूझ रहे हैं।

ऐसे मे हीरो की लेक्ट्रो एफ6आई (F6i) ई-साइकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, इस इस्तेमाल आप स्कूल, ऑफिस या आस-पास के छोटे-मोटे कामों के लिए जाते समय लेक्ट्रो साइकल का उपयोग कर सकते है।

यह एक साइकल भी है और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी LECTRO F6i की खूबी यह है, कि जितनी देर तक आप कंफर्टेबल फील करें रहे है तब इसे पैडल कर सकते हैं फिर जब आप थक जाएं तब सिर्फ एक स्विच की मदद से इसे एक स्कूटर के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

खास बात यह है कि इस साइकल के लिए आपको किसी भी तरह का पेट्रोल या डीजल खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगा आपको सिर्फ इसे चार्ज करने की आवश्यकता पड़ेगा।

परफॉर्मेंस

Hero कंपनी का दावा है कि LECTRO F6i यह आपकी सवारी करने के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा, और यह शानदार साइकल एक बार चार्ज करने पर आप 50km की दूरी आसानी से तय कर सकते है।

यह एक IP67 11.6 AH रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है, तथा इसके साथ ही इस बेहतरीन साइकल में आपको डिस्क ब्रेक, 7 स्पीड ड्राइव ट्रेन, ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी एवं USB चार्जिंग पोर्ट जैसी खूबियां भी मिलेगा।

इस साइकल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे एक किलोमीटर चलाने में करीब चार पैसे की लागत आयेगा तथा हालांकि विभिन्न शहरों में बिजली की दर में अंतर होने की वजह से इस साइकल की प्रतिकिलोमीटर रनिंग कॉस्ट में एक-दो पैसे का अंतर देखने को मिल सकता है।

कीमत

वर्तमान समय मे बाजार में इस साइकिल की कीमत 49,999 रुपए है, लेकिन जब आप इस साइकल को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदते है तब यह आपको करीब 3 से 4 हजार रुपए सस्ती मिल सकता है, इस तरह से इस सायकल की कीमत कम है और वर्तमान समय मे यह काफी कंफर्टेबल सायकल भी है।

Written by Newsghat Desk

भारत मे जल्द तैयार होगा 5G नेटवर्क, सरकार ने कसी कमर…

भारत मे जल्द तैयार होगा 5G नेटवर्क, सरकार ने कसी कमर…

आपकी हो रही थी जासूसी, मेटा ने की कार्यवाही, सुरक्षित किया डाटा..

आपकी हो रही थी जासूसी, मेटा ने की कार्यवाही, सुरक्षित किया डाटा..