Himachal Accident: दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत! एक गंभीर घायल
Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में दो सड़क हादसे पेश आये है जहां स्कूटी और बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में एक अन्य जख्मी हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पहला मामला पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत पुहाड़ा का है। यहां तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
Himachal Accident: दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत! एक गंभीर घायल
इस दौरान स्कूटी चालक रिशी कुमार निवासी नरेड़ डाकघर रिहलू तहसील शाहपुर और विजय कुमार निवासी नरेड़ डाकघर रिहलू तहसील शाहपुर घायल हो गए जिन्हें लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
उधर, दूसरा मामला पालमपुर-हमीरपुर सड़क पर थुरल से 4 किलोमीटर दूर मूंढी का है। यहाँ एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घर की दीवार से टकरा गई जिससे चालक पंकज कुमार (45) पुत्र स्वर्गीय रमेश शर्मा निवासी नागनी बुरी तरह से जख्मी हो गया।
इसके बाद उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल थुरल पहुंचाया गया। लेकिन यहाँ चालक ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।