Himachal Accident: हिमाचल में पंजाब रोडवेज की बस ने कुचली महिला! हालत गंभीर
Himachal Accident: आईएसबीटी ऊना में बस की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल महिला की पहचान 55 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी हरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर पांच, अप्पर बसाल के रूप में हुई है।
Himachal Accident: हिमाचल में पंजाब रोडवेज की बस ने कुचली महिला! हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला बुधवार सुबह कुछ सामान लेने के लिए आईएसबीटी गई हुई थी। लेकिन इस दौरान जैसे ही वह बस से उतरी तो पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस ने महिला को टक्कर मार दी।
हादसे में महिला बुरी तरह से जख्मी हुई जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। यहां पर जब महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) के लिए रेफर कर दिया है।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि हादसे में महिला की टांग फ्रैक्चर हुई है जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। फिलहाल मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।