Himachal Accident : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार! पीईटी शिक्षक की दर्दनाक मौ*त
Himachal Accident : शिमला के रोहड़ू बस स्टैंड रोहड़ू के साथ शिकडी नदी पर बने पुल के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कार चालक की दर्दनाक मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात 8:00 के करीब पेश आया है जिस वक्त मौके पर मौजूद रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशन लाल निवासी गांव बटाडी डाकघर अढ़ाल तहसील रोहड़ू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह जब कल रात 8:00 बजे न्यू बस स्टैंड से रोडू के शिकड़ी पुल के पास था।
उस दौरान एक आल्टो कार (एचपी 77-2828) बाईपास रोड चिड़गांव की ओर से मोनाल चौक की तरफ आई, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि जैसे ही गाडी न्यू बस स्टैंड के साथ शिकडी पुल के पास पहुंची तो चालक गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा तथा कार सीधे शिकडी नदी में जा गिरी।
इस दुर्घटना को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सभी ने एकजुट होकर कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सा को ने चालाक को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृतक की पहचान अढ़ाल गांव निवासी गोविंद ठाकुर पुत्र स्व. शेर सिंह ठाकुर के रूप में हुई है, जोकि कांडा स्कूल में पीईटी के पद पर तैनात था।
स्कूल में पीईटी के पद पर तैनात और गांव में एक अच्छी छवि रखने वाले इस युवा नौजवान की दर्दनाक मौत से अढ़ाल गांव में शोक की लहर है, ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि हादसे में युवक की मृत्यु हुई है, पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह दुर्घटना किस प्रकार हुई से हुई है।