Himachal Accident : चंडीगढ़-मनाली NH दर्दनाक हादसा! निजी बस व टैक्सी की जोरदार भिड़ंत में टैक्सी चालक गंभीर रूप से जख्मी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर औट के बनाला के पास एक निजी बस और टैक्सी की जोरदार टक्कर में टैक्सी चालक बुरी तरह जख्मी हुआ है।
जानकारी के मुताबिक एक निजी बस जो कुल्लू से मंडी की ओर व टैक्सी चालक औट से कुल्लू की ओर जा रहा था, जिनकी जोरदार भिड़ंत आमने-सामने हुई है।
टक्कर इतनी भयानक थी की टैक्सी चालक को गंभीर चोटें आई है और साथ में टैक्सी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहनों की टक्कर में बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
टैक्सी का तो अगला हिस्सा पूरा चकनाचूर हो गया तो वहीं बस ड्राइवर साइड से क्षतिग्रस्त हुई है।
घायल चालक को नंगवाई अस्पताल में प्राथामिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल टैक्सी चालक की पहचान 43 वर्षीय भूप सिंह उर्फ बॉबी के रूप में हुई है।
मामले में पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।