Himachal Accident: पल भर में छिन्न गई नए साल की खुशियां! कार खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत
Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए साल की पूर्व संध्या पर हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-5 (NH-5) पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के पास हुआ।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार….
किन्नौर जिले के तीन युवक कार में सवार होकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे। रात 11:30 बजे कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना….
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा…
पुलिस के मुताबिक, हादसा चालक के वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
परिवारों में शोक का माहौल…
मृतकों की पहचान अभी तक पूरी तरह नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक का माहौल है।
शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे….
डीएसपी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की अपील की है।