Himachal Accident News : यहाँ अनियंत्रित होकर पलटा सेब का ट्रक! चालक की मौत अन्य एक घायल….
Himachal Accident News :कालका- शिमला हाईवे पर कंडाघाट के पास टनल के पास कल रात सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक ठियोग से फरीदाबाद सेब लेकर जा रहा था, तभी अचानक कंडाघाट टनल के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से जा टकराया और उसके बाद सड़क के साथ बनी नाली में पलट गया।
जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली कंडाघाट पुलिस की टीम थाना प्रभारी वीरसिंह नेगी के साथ मौके पर पहुची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
हादसे में ट्रक चालक अथवा मालिक ओमप्रकाश की मौके पर ही माैत हो गई है, जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया।
मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी वीर सिंह नेगी ने बताया कि अभी तक ट्रक के पलटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि आखिर यह ट्रक कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।