Himachal Alert: हिमाचल के इस जिला में भी कॉटन कैंडी के सैंपल फेल! पाया गया कैंसर कारक केमिकल
Himachal Alert: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बाद अब ऊना में भी कॉटन कैंडी के सैंपल फेल हो गए हैं।
Himachal Alert: हिमाचल के इस जिला में भी कॉटन कैंडी के सैंपल फेल! पाया गया कैंसर कारक केमिकल
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले से कॉटन कैंडी के सैंपल लिए गए थे जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया था। यहां पर जब जांच की गई तो कॉटन कैंडी के दो सैंपल फेल पाए गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक़, उक्त सैंपल में भी हानिकारक केमिकल पाया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल है, जिससे कैंसर हो सकता है।
उधर, खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त जगदीश धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद जिला से कॉटन कैंडी के सैंपल भरे गए थे जोकि मानकों पर खरे नहीं उतरे।
उन्होंने बताया कि कॉटन कैंडी बेचने वाले विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कॉटन कैंडी के सैंपल फेल पाए जाने के बाद सरकार ने प्रदेश भर में इसे बेचने और बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।