Himachal Alert: हिमाचल में बिकने वाली कॉटन कैंडी जानलेवा! जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Himachal Alert: अगर आप भी अपने बच्चों को कॉटन कैंडी दे रहे हैं तो जरा सावधान हो जाए। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में विक्रेता कॉटन कैंडी में हानिकारक केमिकल मिलाकर उसे बेच रहे हैं।
Himachal Alert: हिमाचल में बिकने वाली कॉटन कैंडी जानलेवा! जांच में हुआ बड़ा खुलासा
इस बात का खुलासा तब हुआ जब नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर से कॉटन कैंडी के कुछ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें।
जब इसकी रिपोर्ट आई तो उसमें हानिकारक केमिकल पाए गए जोकि कैंसर का कारण बनते हैं। दरअसल, 20 फरवरी को शहर भर से पर्पल, यलो, पिंक, ऑरेंज, सी ग्रीन, व्हाइट और ग्रीन-पर्पल मिक्स कॉटन कैंडी के सैंपल लिए गए थे।
इसके बाद इन सैंपलों को जांच के लिए CTL कंडाघाट भेजा गया था। जब इसकी रिपोर्ट आई तो कॉटन कैंडी के छह सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल है, जिससे कैंसर हो सकता है। इसके बाद विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी करते हुए 30 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
उधर, डॉ. अतुल कैस्था ने बताया कि खाने की किसी भी वस्तु में रोडामाइन-बी का इस्तेमाल करना बैन है क्योंकि यह कैंसर जैसी बीमारी का कारण बनता है। ऐसे में कॉटन कैंडी बेचने वाले विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।