Himachal Breaking News: दो दिन से लापता सचिवालय के कर्मचारी ने जंगल में जा लगाया फंदा
हिमाचल की राजधानी शिमला में सचिवालय के एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के अनुसार मृतक पिछले दो दिनों से घर से गायब था, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करवाई थी।
हादसे में मृतक युवक की पहचान 26 साल दलीप मूलत: करसोग के अलसिंडी के तौर पर हुई है जोकि शिमला में सचिवालय में कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार युवक बीते दो दिन से घर से गायब था। इस बारे में परिजनों की तरफ से पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत भी की गई थी। परिजनों के अनुसार वह मानसिक तौर पर काफी परेशान था ।
पुलिस को इस बारे में स्थानीय लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक पेड़ पर लटका था। युवक ने ढली के साथ लगते लंबीधार जंगल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला जहां पर युवक पेड़ से लटका हुआ था, वहां पर पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस अब इस बात की जानकारी लेने में जुटी है कि आखिर मौत के असली कारण का पता लगाने में निरंतर प्रयासरत है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।