HIMACHAL CRIME: यहाँ नकली CID अधिकारी ने बुजुर्ग से लूटे 29 हजार, गिरफ्तार…
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक शातिर ठग ने नकली CID अधिकारी बनकर बुजुर्ग से 29 हजार रुपए लूट लिए। आरोपी ने IGMC में भर्ती मरीज के तीमारदार को निशाना बनाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक हरी लाल उम्र (63) वर्ष अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने IGMC आए थे, और 10 अप्रैल को वह लक्कड़ बाजार कंबल खरीदने गए। वहां आरोपी ने उन्हें गाड़ी में लिफ्ट दी और उसने खुद को CID अधिकारी बताया।
हरी लाल उसकी बातों में आ गए और आरोपी ने गाड़ी में ही हरी लाल से 29 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद बुजुर्ग को गाड़ी से बाहर फेंककर फरार हो गया। हरी लाल ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी को कोटखाई से गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान मिथुन के रूप में हुई। वह IGMC में मरीजों के तीमारदारों को निशाना बनाता था। पुलिस को शक है कि वह पहले भी ऐसी वारदात कर चुका है।
मिथुन का तरीका बेहद शातिराना था, वह पहले लोगों से हमदर्दी जताता और फिर खुद को खुफिया अधिकारी बताकर डराता। कई बार उसने धमकाकर पैसे वसूले। लेकिन पुलिस अब उससे पुरानी घटनाओं की जांच कर रही है।
मामले मे पुष्टि करते हुए एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस रिमांड में उससे पूछताछ होगी। अन्य चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस के मुताबिक, मिथुन के खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं। उसने IGMC में कई लोगों को निशाना बनाया। हाल ही में एक तीमारदार का फोन और नकदी चोरी हुई थी। पुलिस अब इन मामलों की तह तक जाएगी।
शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।