Himachal Crime Alert: विदेश भेजने के नाम पर फ्री युवक से ठगी ! 3.63 लाख रुपए हड़पने पर महिला समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज
Himachal Crime Alert: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिला मुख्यालय के समीपवर्ती चड़ी के एक युवक से सिंगापुर भेजने के नाम पर चंडीगढ़ की महिला ने 3 लाख 63 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
Himachal Crime Alert: विदेश भेजने के नाम पर फ्री युवक से ठगी ! 3.63 लाख रुपए हड़पने पर महिला समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस को दी अपनी शिकायत में चड़ी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि 28 जुलाई, 2023 को उसके मोबाइल पर चंडीगढ़ से महिला आरती थापा का फोन आया।
उसने बताया कि चड़ी-घरोह में उसके रिश्तेदार हैं। वह चंडीगढ़ में एक कंपनी में काम करती है जोकि लोगों को विदेश भेजती है। महिला ने युवक को सिंगापुर जाने के बारे में पूछा, जिस पर युवक ने विदेश जाने के लिए हां कर दी।
युवक ने विदेश जाने के लिए चंडीगढ़ में अपना मेडिकल करवाया, जिसके 18 हजार रुपए लिए गए। इसके बाद 15 हजार रुपए दस्तावेज संबंधी कार्य और 14 हजार रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिए गए।
इसके 8 दिनों के बाद महिला ने दोबारा युवक को फोन किया कि उनका मंजूरी लैटर आ गया है। 3 लाख 16 हजार रुपए लेकर चंडीगढ़ में पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए आएं।
युवक ने मंजूरी पत्र पर हस्ताक्षर करने के साथ राशि भी सौंपी, जिस पर उसे 45 दिनों बाद वीजा लैटर आने की बात कही गई।
इसके बाद युवक ने 45 दिन इंतजार करने के बाद महिला के फोन पर फोन किया लेकिन उसका कोई कांटेक्ट नहीं हो पाया क्योंकि महिला ने युवक का नंबर ब्लैक लिस्ट किया हुआ था। कई अन्य नंबरों से भी युवक ने महिला को फोन किया लेकिन हमेशा नाकामी ही हाथ लगी।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि युवक की शिकायत पर महिला आरती थापा सहित 2 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।