Himachal Crime Alert: सस्ते दाम पर कार बेचने का लालच देकर अंजजाम दिया धोखाधड़ी का कारनामा! क्या है पूरा मामला देखें पूरी रिपोर्ट
Himachal Crime Alert: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक व्यक्ति से कार बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
Himachal Crime Alert: सस्ते दाम पर कार बेचने का लालच देकर अंजजाम दिया धोखाधड़ी का कारनामा! क्या है पूरा मामला देखें पूरी रिपोर्ट
पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया और अपना नाम दीपक गोयल बताया।
दीपक ने अशोक को बताया कि वह हरिद्वार में एक कार डीलर है और उसे एक क्रेटा कार सस्ते दाम पर बेचनी है। अशोक को यह सुनकर अच्छा लगा और उसने दीपक के साथ कार खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी।
दीपक ने अशोक को बताया कि कार की कीमत 12 लाख रुपये है, लेकिन वह उसे 10 लाख रुपये में बेच देगा।
अशोक ने यह सुनकर सहमति जताई और दीपक के बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद दीपक ने अशोक को बताया कि वह कार की डिलीवरी 15 दिन बाद देगा।
15 दिन बाद जब अशोक ने दीपक से कार की डिलीवरी के लिए संपर्क किया तो दीपक ने उसे टाल दिया। जब अशोक ने पैसे वापस मांगने की बात की तो दीपक ने उसे गाली-गलौज कर धमकी दी। अब दीपक का मोबाइल बंद आ रहा है।
पीड़ित अशोक ने इस मामले की शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।