Himachal Crime News: अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 14 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग़ से दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया।
Himachal Crime News: अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 14 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म
महिला पुलिस थाना कुल्लू में आरोपी कुशाल पुत्र सूरत राम निवासी जतानी जिला कुल्लू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में 14 वर्षीय युवती ने बताया कि आरोपी द्वारा उससे गलत काम किया गया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे डराया धमकाया भी गया था। आरोपी ने उसे यह बात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद उसने हिम्मत जुटा कर सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर पुलिस थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने पुष्टि करते हुए बताया कि शकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (एन) (3), 506, 509 और पोक्सो एक्ट (poxo act) की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।